बिजनेस शुरू करना आसान है परंतु उसे सफलतापूर्वक चलाने के लिए काफी चीजों की आवश्यकता पड़ती है। हमेशा उसी वस्तु का बिजनेस करना चाहिए जो किसी भी व्यक्ति का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में समर्थ हो और कोई चाह कर भी जिसकी उपेक्षा न कर सके। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य चीज़ें जैसे कि क्रिएटिविटी और नेतृत्व क्षमता होना भी आवश्यक है।
इसमे कोई शक नहीं है कि क्रिएटिविटी बिजनेसमैन की लाइफ लाइन होती है। काम करने वाले कर्मचारी बहुत मिल जाते हैं लेकिन उनसे काम करवाने के लिए नेतृत्व क्षमता का होना बहुत आवश्यक है। जब आप किसी नए बिजनेस में प्रवेश करते हैं तो उसमें आप कुछ समय बिताते हैं, धैर्य रखते हैं, अनुभव प्राप्त करते हैं।
यही एक्सपीरियंस है। कुंडली का बारहवाँ घर समय की बर्बादी का है, परंतु यदि यह बारहवाँ भाव अनुकूल होने पर एक्सपीरियंस देता है। नेतृत्व की क्षमता हमें कई ग्रह देते हैं इनमें से सूर्य, मंगल और बृहस्पति प्रमुख हैं। इनमें से किसी एक ग्रह की कृपा यदि कुंडली में आपके जन्म लग्न या जन्मराशि पर हो जाए तो किससे कैसे काम लेना है यह आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा अर्थात आप में जन्मजात नेतृत्व क्षमता होगी : https://www.futurepointindia.com/article/hi/horoscope-yoga-that-makes-a-person-a-successful-businessman-10363