नई दिल्ली। सात राउंड की मेगा वोटिंग के बाद अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जहां देश की जनता बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रही है कि अगले पांच वर्षों के लिए किसकी ताजपोशी सिंहासन पर होगी, तो वहीं दुनिया की नजरें भी इन चुनावी नतीजों पर लगी हैं। अमेरिका से लेकर ब्रिटेन और चीन से लेकर पाकिस्तान तक नतीजों पर करीब से नजर रखे हुए हैं। शुरुआती रूझानों की बात अगर करें तो बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है।
'मोदी हासिल करेंगे जीत'
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है, 'वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और लग रहा है कि मोदी इन चुनावों में भी जीत हासिल कर लेंगे।' अखबार के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में वापस आ रहे हैं और इस बात की संभावनाएं बढ़ गई हैं कि उनकी पार्टी और एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा। वॉशिंगटन पोस्ट से अलग एक और अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स भी वोटों की गिनती को लाइव कवर कर रहा है। अखबार ने लिखा है कि शुरुआती रूझानों में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बढ़त मिलती नजर आ रही है। वहीं सीएनएन और वॉल स्ट्रीट जनरल भी नतीजों पर अपनी नजरें बनाए हुए है। सात चरणों में हुए इन चुनावों की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई और 19 मई को यह खत्म हुए हैं। 543 सीटों पर हुए इन चुनावों के एग्जिट पोल 19 मई को आ गए थे। एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आया है।
पाकिस्तान भी बनाए है नजरें
ब्रिटेन में भी मीडिया बराबर भारत के चुनावी नतीजों पर नजरें गड़ाए हुए है। ब्रिटेन के गार्डियन अखबार ने हेडिंग लगाई है, 'काउंटिंग बिगेन्स, पीएम मोदी प्वायज्ड फॉर विक्ट्री।' इस हेडिंग के साथ ही अखबार ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश पर शासन करने को तैयार हैं। द इंडिपेंडेंट ने लिखा है, 'भारत में नतीजों की गिनती शुरू, भारत को इंतजार क्या मोदी फिर से बनेंगे पीएम।' ब्रिटेन और अमेरिका की तरह ही पाकिस्तान ने भी भारत के लोकसभा चुनावों पर अपनी नजरें जमा रखी हैं। द डॉन ने लिखा है, 'भारत में वोटों की गिनती शुरू।' वहीं द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने हेडिंग लगाई है, 'वोटों की गिनती का काम शुरू और मोदी को बढ़त।'
By Richa Bajpai