shabd-logo

Love shayari

14 अगस्त 2022

11 बार देखा गया 11

Love shayari


बच्चे के रूप में,मुझे देवी मिली है
मुझे पहले बेटा नहीं,बेटी मिली है

उसकी हसी का है, ठिकाना नहीं
हमारी खुशी का है, ठिकाना नहीं

ये शैतान बाबू नही, बेबी मिली है
मुझे पहले बेटा नहीं बेटी मिली है

हंसता हूं जब वो, पापा कहती हैं
वो हम सबके ही,दिल में रहती है

मुरझाए घर में मेरे,कली खिली है
मुझे पहले बेटा नहीं,बेटी मिली है

भैया को और हमे,पापा कहती है
वो 1 की नही हम दोनो की बेटी है

वो मुस्कुराहट में,मोहब्बत दिखी है
मुझे पहले बेटा नहीं,बेटी मिली है

दादी की प्यारी,बुआ की दुलारी है
गरीब की बेटी नही,राजकुमारी है

मैंने खुशी में एक,कविता लिखी है
मुझे पहले बेटा नहीं,बेटी मिली है

#love #shayari 



"तुमने भी उस वक्त बेवफाई की,
जब यकीन आखिरी मुकाम पर था !!"


गुमनाम सा हो गया है ये रिश्ता
ए खुदा इस टूटे रिश्ते को कोई नाम दे,

ना मरे हैं और ना ही जिंदा हैं
ए खुदा इस जिंदगी को कोई अंजाम दे,

मंजिल है ही नहीं इन रास्तों पर शायद
ए खुदा किस रांह पर जाऊं कोई पैगाम दे,

सुना है कि रोने से दिल हल्का हो जाता है
ए खुदा इन आंखों को आंसुओ का सैलाब दे,

उसे कुछ मत कहना मेरी मोहब्बत है वो
ए खुदा मुझे बेशक बेवफा का खिताब दे,

मोहब्बत करके कोन सा गुनाह किया था मैने
ए खुदा मेरे गुनाहों का जरा मुझे हिसाब दे,

उसे छीन कर मुझसे मुझे जिंदा क्यूं रखा है
ए खुदा मेरे एक एक सवालों का जवाब दे,

मै सो रहा हूं के फिर कभी उठ ना सकूं
ए खुदा इन आंखों में ऐसा कोइ खवाब दे।




Poetry की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए