काफी अरसा बीत गया
काफी अरसा बीत गया,
जाने माँ अब तुम कैसी होगी।
आज भी मुझको याद करके,
पल-पल पर तुम रोती होगी।
बेटी मेरी कब आएगी,
ये बात तुम्हारे मन में आती होगी।
बेटी मेरी सुखी होगी,
ये सोचकर तुम मन ही मन मुस्काती होगी।
याद बहुत आती हो माँ,
जाने अब तुम कैसी होगी।