जहां नेता पूरी जिंदगी देश की सत्ता पर राज करने का सपना ही देखते रह जाते हैं वहां एक शख्श ऐसा भी है जो रातों रात पीएम बन गया।
ये कहानी है एक ऐसे ब्यूरोक्रेट की जिसे एक दिन पहले भी नहीं पता था कि वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का पीएम बनने वाला है। हम बात कर रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की, जिन पर अब एक फिल्म बनने वाली है।
मनमोहन पर बनने वाली फिल्म का नाम मनमोहन सिंह द एक्सिडेंटल पीएम होगा और ये 2017 के अंत का रिलीज होगी। फिल्म संजय बारू की किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर:द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह पर आधारित होगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वो फिल्म के द्वारा मनमोहन सिंह के कार्यकाल से लोगों को अवगत कराएंगे।
फिल्म के निर्माताओं का मानना है कि फिल्म का ट्रीजर 30 अगस्त तक दर्शकों के बीच आ जाएगा। फिल्म के फर्स्ट लुक से कुछ कांग्रेस नेताओं को आपत्ति हो सकती है जिसमें सोनिया गांधी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंहा राव को किनारे करके कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होना दिखाया गया है।
फिल्म से जुड़ें लोगों ने बताया कि फिल्म को देश-दुनिया में दर्जनों भाषा में रिलीज किया जाएगा। सोनिया और राहुल का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्रियों और अभिनेताओं की तलाश की जा रही है जबकि पंजाब का एक युवा अभिनेता को मनमोहन सिंह के किरदार के लिए चुन लिया गया है।