shabd-logo

मेरी प्यारी मां

19 अक्टूबर 2024

1 बार देखा गया 1

मां सुनते ही सब कुछ भूल सा जाता हु | तुम्हे आस पास ना देख कर रूठ जा जाता हु | तुम होती हो तो लगता है जैसे जिंदगी है तुम बिन मेरा कौन है | याद है मुझे वो दिन जब चोट लगती थी मुझे तो कैसे मुझे मनाया करती थी | खुद रात को जागकर मुझे l लौरी  सुनाया करती थी | अब क्या करूं में वो जिंदगी सी गई है | बहुत याद आती है मां जब से तू गई हैं| 

Govind की अन्य किताबें

किताब पढ़िए