उत्तर प्रदेश सरकार को बने लगभग 17 दिन हो चुके है और इन 17 दिनों में लोगो का उत्तर प्रदेश को देखने का नजरिया बदला है ये ठीक वैसे ही है जैसे 2014 के लोक सभा के चुनावों में मोदी के चुनाव जीतने के बाद दुनिया का देश को देखने का नजरिया बदला था ! 20 मार्च को
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते है और शपथ लेते ही उत्तर प्रदेश सारे प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी के मन में एक सवाल आ धमकता है की अब चोरी नहीं चलेगी , अब गुंडागर्दी नहीं चलेगी , अब अगर कुछ करना है तो क़ानून का राज स्थापित करने के लिए हम लोगो को अपने आपको बदलना है बस और शपथ लेने के दिन से ही आज तक लगातार और तीखे निर्णयों से जिस तरह से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने में लगी है उसे देखकर कोई भी आदमी आराम से बता सकता है की ये सरकार बानी 5 साल के लिए भले हो लेकिन ये सरकार अपने आपको अपने कामो से अगले 2 सालो में ही सिद्ध करना चाहती है जिससे लोक सभा में इन कामो को गिनवा के वोट लिया जा सके और मुझे लगता है इसमें कोई बुराई भी नहीं है क्योंकि हर
राजनीति क पार्टी काम वोट के लिए ही करती है ! अब आते है उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्थिति पे जिसमे उत्तर प्रदेश में सबकुछ बदल सा गया है !स्कूल टीचर समय से स्कूल में बच्चो को पढ़ाने आना शुरू कर दिए है, एंटी रोमियो स्क्वायड से यु पी की सडको पे महिलाओ और लड़कियों की छेड़खानी में बहुत तेजी से कमी आयी है ,अवैध बूचड़खाने बंद किये जा चुके है ,गावो में 14 अप्रैल से 18 घंटे बिजली देने के ऐलान किया जा चुका है ,सारे प्रशासन को जनता के समस्याओ को तेजी से सुलझाने के लिए बोला गया है , खुद मुख्यमंत्री जनता दरबार लगाकर सालो से चली आ रही जनता की छोटी छोटी समस्याओ का तुरंत उसी जगह से सम्बंधित अधिकारी को फ़ोन करके आदेश देकर निपटारा कर देते है ,डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने के लिए साफ़ मना कर दिया गया है , सरकारी टीचरों को टूशन पढ़ाने के लिए साफ़ मना कर दिया गया है वरना ऍफ़ आई आर होकर केस चलेगा ,सभी मंत्री अपने अपने विभागों के ऑफिसेस का औचक निरिक्षण नियमित तौर पे करके वास्तविक स्थिति का आकलन करके जरुरी आदेश जारी कर रहे है ,पहली कैबिनेट की बैठक में जनता को राहत देने वाले कई फैसलों योगी जी द्वारा लिए जाते है ,किसानो का 1 लाख तक कर्ज माफ़ कर दिया जाता है ,मिड डे मील के भोजन का पैसा सीधे बच्चो या अभिभावकों के बैंक खाते में भेजने के आदेश जारी हो गए है जल्द ही इस पे काम शुरू होगा ,कई सालो से लटकी पड़ी अयोध्या में बनने वाली रामायण म्यूजियम की जमीन क्लीयरेंस की फाइल पे पहले दिन ही मुख्यमंत्री द्वारा साइन किया जा चुका है आदि आदि !! कहने का मतलब सिर्फ इतना है की आज मात्रा 17 दिन ही हुए है लेकिन पूरा उत्तर प्रदेश आज बदल चुका है और परिवर्तन की राह पे तेजी से बढ़ रहा है ,लोगो की आँखों में एक उम्मीद की रोशनी लगातार जल रही है उनको साफ़ लग रहा है की अब काम होगा ! इसका मतलब सरकार बदलने पे 17 दिन में भी बहुत कुछ बदला जा सकता है अगर आपकी नीयत साफ़ है ! सारे अधिकारी कर्मचारी यु पी के मुख्यमंत्री की साफ़ छबि के बारे में जानते है इसलिए उन्हें ज्यादा समझाने की जरुरत ही नहीं पड़ी और अपने आप 17 दिनों में ही कानून का राज स्थापित हो गया ,ऐसा कानून का राज जिसमे बीजेपी वाले भी गलती करने पे बक्से नहीं जा रहे है ,जनता को यही चाहिए था और आज जनता को वो सब कुछ मिलने की उम्मीद जग चूकी है जिनकी अलकह जगाये वो 60 सालो से इंतज़ार कर रहे थे ! इसलिए नयी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश निश्चित बदला है ये बात कहने और मानने में किसी को गुरेज नहीं होनी चाहिए