🌹🌹आज है 2 अक्टूबर, आज का दिन बड़ा ही पुनीत वह शुभकारी,
आज के दिन ही जन्म लिए बापू और शास्त्री जी जैसे महान सपूत व क्रांतिकारी |
🌹🌹🙏🏼🌹🌹
2 अक्टूबर 1904 है शास्त्री जी का जन्म सन ,
तो 2 अक्टूबर 1869 है बापू जी का जन्म सन ||
मुगलसराय (वाराणसी) है यदि शास्त्री जी की जन्म धरा,
तो पोरबंदर (गुजरात) है बापू जी की जन्म धरा||
🌹🌹🙏🏼🌹🌹
मुंशी शारदा प्रसाद- रामदुलारी जी का कृतज्ञ है हमारा देश महान, तो करमचंद गांधी - पुतलीबाई ने बढ़ाई भारत देश की शान|
ये हैं हमारी धरा के मात-पिता महान,
जिनके सपूत कहलाए क्रांतिकारी व देशभक्त महान||
🌹🌹🙏🏼🌹🌹
एक का नारा 'करो या मरो' तो दूजे का 'जय जवान जय किसान'
दोनों ने ही जगाई नव युवाओं में देश प्रेम की भावना ,
जिनकी वजह से देश में हुआ आजादी का आवना ||
🌹🌹🙏🏼🌹🌹
1964 में शास्त्री जी ने संभाला देश के दूसरे प्रधानमंत्री का पद, 1966 में ताशकंद समझौते ने बढ़ाया विश्व में भारत का कद| 1966 में आया शास्त्री जी की रहस्यमई मौत का संदेश,
तो 1948 में गांधी जी की मौत से स्तब्ध रह गया समूचा देश ||
🌹🌹🙏🏼🌹🌹
हाथ जोड़ सभी से है विनती आओ इनको शीश नवा, करें प्रणाम,
इनके बतलाए पद चिन्हों पर चलकर देश की विश्व में बढा़एं शान...विश्व में बढा़एं शान...
जय हिंद, जय भारत
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
मौलिक एवं स्वरचित
श्रीमती रश्मि अग्रवाल
शिक्षिका एलबी
शा. पूर्व मा. शाला काठाकोनी विकासखंड तखतपुर
जिला बिलासपुर