
चीनी स्मार्टफोन दिग्गज हुआवेई की सब-ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को भारत में ऑनर 20 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन ऑनर 20 प्रो, ऑनर 20 और ऑनर 20आई को लॉन्च कर दिया है। ऑनर ने इन डिवाइसेज को नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया है। भारत से पहले कंपनी ने इस सीरीज को यूरोप में लॉन्च किया था।
ऑनर इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुहैल तारीक ने एक बयान में कहा, “हम अलग-अलग कीमत सेक्शन में तीन नए डिवाइसेज ला रहे हैं, ताकि हमारे यूजर्स को सबसे अच्छी कीमत पर सबसे बेहतर स्मार्टफोन मिल सके.” उन्होंने कहा, “भारत एक खास बाजार है और ऑनर 20 सीरीज इनोवेशन के प्रति... और पढ़ें