नई दिल्ली: कश्मीर मुद्दे पर शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वहां के सुरक्षाबलों द्वारा लोगों पर किए जा रहे अत्याचारों को दुनिया के सामने लाने की जरूरत है। पीएम के इस बयान का बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के बड़े नेताओं ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि बलूचिस्तान का मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए पीएम मोदी का स्वागत करते हैं। बलूच राष्ट्रीय नेता और बीआरपी के प्रमुख नवाब बरहुमदाग बुगती ने अपने ट्वीट में कहा, की हम भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की इज़्ज़त करते हैं। एक जिम्मेदार पड़ोसी और दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के तौर पर भारत को बलूचिस्तान में दखल देना चाहिए।
बीआरपी के प्रतिनिधि अब्दुल नवाज बुगती ने कहा कि भारत को ये मुद्दा बहुत पहले ही उठा देना चाहिए था, उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में फौजी ऑपरेशन, जबरन दखल और हत्याएं पाकिस्तानी सेना का रुटीन काम बन गया है। पीएम मोदी की तारीफ के साथ ही इन लोगो द्वारा IndiaForBalochistan का ट्रेंड भी जारी है। वहीं बलूचों के सबसे बुजुर्ग आंदोलनकारी नेता शाह जमाल बुगती ने भी नवाब बुगती के ट्वीट को लोगों तक पहुंचाया। वहीं बरहुमदाग बुगती ने एक और ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तानी फौजों ने डेरा बुगती में हिंसक सैनिक अभियान चला रखा है।