साल के बारह महीने, ५२-५३ सप्ताह. ३६५ दिन है! हर महीने दिल्ली के सड़कों पर आधी गाड़ियों ही चलेगी स्वागत है सम विषम नियम के तहत यानि १५ दिन हर एक गाड़ी घर पे खड़ी रहेगी!
क्या जनता को गाड़ी घर पे खड़े करने के ऐवज में ROAD TAX और Insurance पर जनता सरकार से कोई रियायत की उम्मीद लगा सकती है?
अगर इसमें भी छूट मिल जाती तो आम आदमी के सरकार में आम आदमी को ज़रा सी सहूलियत मिल जाती, अगर नहीं तो जनता है सिर्फ चुनाव में ही सिरकत करेंगे?
वैसे मांग जायज भी है आधे दिन पर कर भी आधा ही होना चाहिए?