दर्द
वो कौन सा इंसान है,
जिसे दर्द नहीं होता है।
कुछ मुश्किलों से परेशान हैं,
कोई खुशहाली में भी रोता है।
चाहे घाव हों तन पर,
या चोट लगे मन पर।
ज़ख्म असर करता है,
हर इंसान के जीवन पर।
कोई आंसुओं में जीता है,
महफ़िल में तकलीफें बताकर।
कोई खून के घूंट पीता है,
तन्हाई को हमराह बनाकर।
दर्द हद से