
रामकिशोर पंवार रोंढावाला
common.booksInLang
common.articleInLang
बैतूल जिले के एक छोटे से गांव रोंढा जो कि अखण्ड भारत के केन्द्र बिन्दु बैतूल जिला मुख्यालय से मात्र 9 किमी दूर है। यहां पर वन विभाग में कार्यरत रहे सेवानिवृत वनपाल दयाराम पंवार के प्रथम पुत्र के रूप में 23 मई दिन शनिवार वर्ष 1964 को हुआ था। प्रथम चरण की प्राथमिक शिक्षा पहली से कक्षा तीसरी तक पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती की जन्म स्थली मुलतापी वर्तमान में मुलताई जिला बैतूल में हुई। चौथी से छटवी तक की शिक्षा गृह ग्राम रोंढा में हुई। उसके बाद पाथाखेडा कोल संस्थान के स्कूल तथा सारनी ताप बिजली घर के सरकारी स्कूल में हुई। प्रायवेट बीए की परीक्षा दी लेकिन अंतिम वर्ष की परीक्षा विवाह सूत्र में बंध जाने के कारण नहीं दे सके। आज देश - प्रदेश में चर्चित सत्यकथा लेखको एवं पत्रकारो की पंक्तियों में नाम एवं पहचान है।



