shabd-logo

रोना कायरता नही है

26 अगस्त 2022

10 बार देखा गया 10

                 लोग कहते हैं रोते कमजोर और कायर लोग है, लेकिन नही, मैं ये नही मानती..सब कहते है मुझसे "तुम बचपन से ही बहुत रोती हो और अभी तक बात बात पे रोती हो क्योंकि तुम कमजोर और कायर हो" मैं नही मानती सबकी बात, मेरा मानना है रोना कायरता नही बल्कि रोने से हमारा दुख, गुस्सा, दिमाग सब शांत हो जाता है ।
               यदि हम अपनी उदासियों में थोड़ी देर बैठ कर रो लें तो सबकुछ ठीक होने की उम्मीदें बढ़ जाती है ।
           रो लेने के बाद हमारे अंदर एक ऐसी मजबूती आ जाती है जिसे हम देख तो नही सकते लेकिन महसूस जरूर कर सकते है ।
               जब हम चेहरे से आँसु की आखिरी बूंद पोछ रहे होते है तब हम सबसे ज्यादा ताकतवर होते है।
             रो लेना मन को हल्का करने का सबसे अच्छा विकल्प है । लेकिन तमाम बार हम खुलकर रो भी नही पाते है । खुलकर ना रो पाना , खुल कर ना हंस पाने से ज्यादा बेचैन करता है ।
         बहुत ज्यादा खुशी को थोड़ा सा मुस्कुरा कर व्यक्त किया जा सकता है लेकिन ज्यादा गम में थोड़ा सा रोया नही जा सकता है ।






Princy Sinha की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए