सरस्वती बालिका महाविद्यालय,कानपुर में भारतीय भाषा मंच के तत्वाधान में आयोजित सेमिनार ऐतिहासिक रहा क्योंकि इसमें शब्द्नागरी नामक सोशल वेबसाईट का उदघाटन किया गया । जो IIT कानपुर के छात्रों द्वारा निर्मित है तथा यह पूरी तरह से हिंदी में है फेसबुक में आप अधिकतम पांच हजार लोगो का मात्र मित्र बना सकते हैं जबकि शब्द्नगरी में 50 हजार लोगो को मित्र बना सकते हैं साथ ही इसमें ब्लॉग लिखने की सुविधा है व आप प्रश्न भी पूछ सकते हैं । एक खास विशेषता यह है कि भारत में निर्मित पहली सोशल वेबसाईट है । आप लोग इसे गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड कर सकते हैं shabdnagari टाइप करें