कुछ महीनों पहले ही मैं जयपुर से पुणे शिफ्ट हुआ..कुछ मायनों में पुणे जयपुर से बिलकुल अलग है..जैसे यहाँ देर रात तक खाने को मिल जाता है पर जयपुर में रात दस बजे बाद रेलवे स्टेशन के अलावा कहीं भी कुछ खाने का मिलना नामुमकिन है..जयपुर एक मायने में पुणे से आगे है..हमारे पास मेट्रो है वो भी पुणे से पहले