shabd-logo

शिक्षक दिवस विशेष

17 अगस्त 2022

10 बार देखा गया 10

शिक्षक दिवस विशेष 

 शिक्षक बो धूरी है जिसके इर्द गिर्द देश का भविष्य बनता है यह बो शिल्पकार जो एक बालक को सही दिशा देता है कोरोना संकट में लॉक डाउन का पालन करना अनिवार्य ही नहीं जीवन के लिए जरुरी भी है विगत कुछ माह से शिक्षा की नाव एकाएक रुक सी गयी है फलस्वरूप बच्चो की शिक्षा प्रभावित हुई है शिक्षा को जारी रखने के लिए वर्तमान में विकल्प ऑनलाइन प्लेटफार्म ही है जिसका प्रयोग कर शिक्षा को गति दी जा सकती है इसी को ध्यान में रख मैने एक समर्पित शिक्षक होने के नाते ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बच्चो को ज्ञान का प्रकाश देना शुरू किया मेरा लघु प्रयास शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के मिशन को साकार जरूर करेगा। शिक्षा के साथ कोरोना बचाव के सन्देश भी जग जाहिर करने में परहेज नहीं करता क्योकि शिक्षा में कोरोना संकट में अपने रक्षक आप बनने की शिक्षा भी जरुरी है क्योकि शासन प्रशासन ने अपना काम किया विभिन्न माध्यमों से दिशा निर्देशों के साथ जागरूकता की क्लॉस रोज आमजन को दी गयी, सरकार ने अपना काम किया अब हमे अपना काम करना है आपातकालीन परिस्थिति से उबरने हेतु प्रत्येक नागरिक को जिम्मदारी समझनी होगी ध्यान रहे हमारी सजगता ही कल का भविष्य तय करेगी दिशा निर्देशों को दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनाकर ही कोरोना के संकट से लड़ा जा सकता है। इसलिए अपने रक्षक खुद बनना ही होगा, अत कुछ समय के लिए कोरोना के साथ जीना ही होगा, बस सुरक्षा कवच को अपने जीवन का हिस्सा बना लो नहीं तो साबधानी हटी और दुर्घटना घटी की कहावत सिद्ध हो ही जायेगी। .... बरसात आएगी तब छाता नहीं लगाना अभी से सुरक्षा का छाता जीवन का हिस्सा बनाकर जिंदगी के दायित्वो को पूरे करे.... संकट नया है, बड़ा है, वैश्विक है, पर यह एक दिन समय की धारा में पसार होकर चला जाएगा क्योकि रात कितनी भी अंधेरी हो प्रकाश की सुबह के साथ सूरज चमकता जरूर है। ... अंत में इस आशा के साथ एक दिन भारत का जन जन मुस्कान के साथ खुशियों की दुनिया में कदम रखेगा। हारेगा कोरोना- जीतेगा इंडिया - जय हिन्द-- पवन पाराशर ( शिक्षक ) जयंती नगर, भरतपुर  

PAVAN PARASHAR की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए