उत्तर प्रदेश में बीमा योजना '>जोखिम प्रबंध एवं पशुधन बीमा योजना से १५५२०७ पशुपालक लाभान्वित होंगे
जोखिम प्रबंध एवं पशुधन बीमा योजना में वर्ष २०१६-१७ में ४०२३.४९ लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। इसमें केन्द्रांश १२५७.३९ लाख, राज्यांश १९२५.४२ लाख एवं लाभार्थी का अंश ८४०.६८ लाख रुपये होगा। इसके अन्तर्गत सभी ७५ जिलों के पशुपालकों और किसानों के पशुओं की मृत्यु होने की दशा में आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। बीमा योजना के तहत पशुपालक को प्रति परिवार अधिकतम पांच पशु इकाइयों पर सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा। बड़े पशुओं में एक इकाई का मतलब एक पशु और छोटे पशु इकाई में १० पशु निर्धारित किया गया है।
दुधारू व बड़े पशुओं के आलावा छोटे पशु खरगोश, बकरी व भेड़ आदि को शामिल किया गया है। इस बीमा योजना से १५५२०७ पशुपालक लाभान्वित होंगे। नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मिर्जापुर एवं चंदौली जिलो में एपीएल वर्ग के लिए इस योजना में केन्द्रांश ३५ प्रतिशत, राज्यांश ५० व लाभार्थी का अंश १५ प्रतिशत व सेवा कर निर्धारित किया गया है।