shabd-logo

वर्क-फ्रॉम-होम

4 जनवरी 2020

477 बार देखा गया 477

वेबसाइट- jobsforher.com

यह जॉब पोर्टल खासतौर से उन महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपने कॅरियर से कुछ समय ब्रेक लेने के बाद दोबारा जॉब की तलाश में हैं। आपको इस पोर्टल पर जॉब ऑफर, सलाह, स्किल्स बढ़ाने के कोर्स, इंस्पिरेशन आदि आसानी से मिल सकते हैं।

वेबसाइट- hersecondinnings.com

यह पोर्टल भी उन महिला प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है जो कॅरियर से ब्रेक लेने के बाद अपनी सेकंड इनिंग्स के लिए तैयार हों। इस पोर्टल के जरिए इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के अवसर पा कर महिलाएं अपनी स्किल्स को भी बेहतर कर सकती हैं।

वेबसाइट- gharsenaukri.com

GharSeNaukri पोर्टल विशेष रूप से महिलाओं को घर बैठे नौकरी करने के अवसर दिलाने में मदद करता है। साथ ही इस पोर्टल पर फ्रीलांसिंग जॉब्स, पार्ट-टाइम जॉब्स आदि भी आसानी से उपलब्ध हैं। इस पोर्टल को 'एक्शन फॉर इंडिया' द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगातार बेस्ट सोशल एंटरप्राइज का पुरस्कार मिलता आ रहा है।

वेबसाइट- sheroes.com

यह विभिन्न डोमेन में महिलाओं के लिए नौकरी के अवसरों को खोजने में मदद करता है। इसके अलावा यह पोर्टल प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए मेंटर्स और कम्युनिटीज से कनेक्ट करता है। इस पोर्टल पर आप नए स्किल्स सीखने के लिए वर्कशॉप भी ले सकती हैं।

वेबसाइट- avtarwomen.com

अवतार इंडियन वुमन प्रोफेशनल्स इंटरफेस नेटवर्क यानी AVTAR I-WIN भारत का पहला ऐसा पोर्टल है जो उन महिलाओं का दोबारा कॅरियर बनाने में मदद करता है जिन्होंने किसी वजह से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक ले लिया हो।

कुतुबुद्दीन बेग की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए