
आईएएएफ वर्ल्ड अंडर -20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर फाइनल रेस में 12 जुलाई को शीर्ष स्थान हासिल कर हिमा दास ने विश्व स्तर पर स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनने का रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज किया। दास से पहले किसी भी महिला ने किसी भी स्तर पर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक नहीं जीता है, चाहे वह युवा, जूनियर या सीनियर हो। वह विश्वस्तर पर एक ट्रैक इवेंट में स्वर्ण जीतने वाली वाले पहली भारतीय भी हैं।
एक प्री-टूर्नामेंट पसंदीदा 18 वर्षीय एथलीट ने स्वर्ण जीतने के लिए रेस को 51.46 सेकंड्स में पूरा किया , जिसका भारतीय टीम ने जमकर जश्न मनाया। रोमानिया की आंद्रे मिकलोस ने 52.07 सेकेंड का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर रजत पदक ... और पढें