shabd-logo

विंड चाइम्स

1 फरवरी 2017

63 बार देखा गया 63
विंड चाइम्स... कितना भला लगता है हवा से हिलती विंड चाइम्स का मधुर संगीत... कितने बरसों से ये विंड चाइम्स अपनी मधुर संगीत से दिल लुभा रही हैं... ये हमें बसंत के मौसम की याद दिला देती हैं, क्योंकि इन्हें बसंत के मौसम में ही लगाया था... और तभी से ये हमारे घर की सबसे प्यारी चीज़ों में शुमार हो गईं... विंड चाइम्स यानी छोटे-बड़े आकार की घंटियों का समूह... इन घंटियों को इस तरह समायोजित किया जाता है कि ये हवा के झोंके से बजने लगती हैं... घंटियों के बजने से मधुर संगीत निकलता है, जो बेहद कर्णप्रिय लगता है... मन कितना ही उदास हो, इनका मधुर संगीत सारी उदासी दूर भगा देता है... इनके संगीत से माहौल ख़ुशनुमा हो जाता है... हिंदुस्तान में लाफ़िंग बुद्धा के बाद विंड चाइम्स सर्वाधिक लोकप्रिय हैं... यह बौद्ध संस्कृति की देन है, जो चीन और जापान होते हुए आज पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं... फ़ेंगशुई के मुताबिक़ विंड चाइम्स घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करती हैं... बाज़ार में छोटे-बड़े सभी आकार में विंड चाइम्स मिल जाती हैं... ये मेटल, क्रिस्‍टल, बांस, लकड़ी और फ़ाइबर की भी होती हैं... हमें मेटल की विंड चाइम्स ही सबसे ज़्यादा भाती हैं...
1
रचनाएँ
tamanna
0.0
कुछ किस्से कुछ कहानियाँ, कुछ लेख कुछ कविताएं

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए