आज सावन का तीसरा सोमवार था। मुझे शिव मंदिर जाना था, लेकिन अचानक मेरी तबियत खराब हो पेट दर्द,जी मिचलाना,पेट में जलन इत्यादि। मैं जल्दी नहाकर तैयार हुई लेकिन ईश्वर की मर्जी के बिना कुछ नहीं कर सकी। मुझे उपवास ना करने का भी बहुत अफसोस था पर एक उम्रदराज सज्जन ने कहा भगवान तुम्हारे साथ हैं घबराने की जरूरत नहीं है।
ऐसा लगा जैसे खुद महादेव उस सज्जन के मुख से यह सब कहा है।