योगी जी के मुख्यमन्त्री बनते ही कुछ लोग फर्जी का तूफान खड़ा करने की कोशिश कर रहे है उनका मानना है कि देश का संविधान खतरे मे आ गया है । मै उन लोगो से यह जरूर जानना चाहूगा आखिर 6 दिनो मे एक नव नियुक्त मुख्यमन्त्री ने कौन सा काम कर दिया जिससे कुछ जन नेताओ को संविधान खतरे मे पड़ता दिखाई देने लगा ।
अगर उन लोगो को यह बात सहन नही हो पा हो रही है कि एक बहुसंखयक समाज का प्रतिनिधि करने वाला ऐसा कैसे मुख्यमन्त्री कैसे बन गया जिसने कभी राजनीति के लिए हिन्दू समाज के जातियो की दीवार खड़ी करने की कोशिश नही की ।
विरोध करने वालो लोगो से मै केवल इतना कहना चाहता हूँ कि देश के बड़े राज्य ने जो जनादेश दिया है उसका सम्मान किया जाना चाहिए ।नीतियो का विरोध हो सकता है लेकिन जनादेश का नही ।