shabd-logo

योगी का बेजा विरोध

26 मार्च 2017

102 बार देखा गया 102
योगी जी के मुख्यमन्त्री बनते ही कुछ लोग फर्जी का तूफान खड़ा करने की कोशिश कर रहे है उनका मानना है कि देश का संविधान खतरे मे आ गया है । मै उन लोगो से यह जरूर जानना चाहूगा आखिर 6 दिनो मे एक नव नियुक्त मुख्यमन्त्री ने कौन सा काम कर दिया जिससे कुछ जन नेताओ को संविधान खतरे मे पड़ता दिखाई देने लगा । अगर उन लोगो को यह बात सहन नही हो पा हो रही है कि एक बहुसंखयक समाज का प्रतिनिधि करने वाला ऐसा कैसे मुख्यमन्त्री कैसे बन गया जिसने कभी राजनीति के लिए हिन्दू समाज के जातियो की दीवार खड़ी करने की कोशिश नही की । विरोध करने वालो लोगो से मै केवल इतना कहना चाहता हूँ कि देश के बड़े राज्य ने जो जनादेश दिया है उसका सम्मान किया जाना चाहिए ।नीतियो का विरोध हो सकता है लेकिन जनादेश का नही ।

विवेक सिंह राठौर की अन्य किताबें

1

योगी का बेजा विरोध

26 मार्च 2017
0
0
0

योगी जी के मुख्यमन्त्री बनते ही कुछ लोग फर्जी का तूफान खड़ा करने की कोशिश कर रहे है उनका मानना है कि देश का संविधान खतरे मे आ गया है । मै उन लोगो से यह जरूर जानना चाहूगा आखिर 6 दिनो मे एक नव नियुक्त मुख्यमन्त्री ने कौन सा काम कर दिया जिससे कुछ जन नेताओ को संविधान खतरे मे पड़ता दिखाई देने लगा ।अगर उन

2

इंतजार हिन्दू समाज का ......

27 मार्च 2017
0
1
0

.............तो एक हिन्दू असहिष्णु कैसे हो सकता हैं , जब उसके स्वयं के आराध्य 30 साल से भी अधिक समय तिरपाल मे गुजार रहे है वो भी उस स्थान पर रामलला का प्राकट्य हुआ । इससे असहिष्णु समाज विश्व मे कही नही मिलेगा । अन्य कोई धर्म के भगवान 30 साल तिरपाल मे रहने को तो दूर 30 सेकेण्ड भी अपने भगवान को ऐसी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए