shabd-logo

घन बन बरसने लगती

11 नवम्बर 2018

86 बार देखा गया 86
मैं जाती हूँ जब तुम्हारे विस्मृत पथों पर घन बन बरसने लगती स्मृति भीग भीग मैं जाती हृदय के तार बज उठते जब तुम गाते थे मेरे साथ अश्रु बहने लगते नीरवता छा जाती तुम गा उठते मेरे हृदय तारों के साथ साथ कुछ यादें लहरों पर बहतीं कुछ तट पर रह जातीं दोनों में भरकर पुष्पों को एक बार बहा देती गंगा में, सोच विदा लेती मैं, भारी मन से घन बन बरसने लगती स्मृति भीग भीग मैं जाती डूब गया जो दोना बहाने से लगता है डर चलकर डिब्बी में कर लेती हूँ माला बंद फिर लौटूँगी तुम्हारे विस्मृत हुये पथों पर और तुमको लौटाउँगी तुम्हारे स्मृति चिन्ह बार बार का वादा मेरा टूट क्यों जाता है हर बार का मोह तुम्हारा छूट क्यों नहीं जाता है घन बन बरसने लगती स्मृति भीग भीग मैं जाती। हन .

anita singh की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए