अकेलापन कैसा होता है? क्या आप को पता है?अकेलापन का एहसास?
आज में बताने जा रहीं हूं अकेलापन का एहसास।बहुत मुश्किल होता है जब अकेले होते है हम,न कोई हमदर्द,न कोई दिल का खरीब इंसान ।अकेलेपन का एहसास बहुत कुछ सिखाती है आत्मनिर्भर होना,कोई चीज न मिले फिर भी दुख न होना,बुखार आया हो वो भी सहन करना। चोट भी लगी हो कुछ बुरा न लगना,दर्द न होना,हमारा कोई ऐसा इंसान ही ना हो जिससे हम बात अपना दर्द बता सकते तो जिंदगी से गिलेशिक्वे भी न हो।सबसे बुरा तब लगता है जब अपना बचपन ही अकेलापन से गुजरा हो। अपने करीब न मां बाप हो,ना भाई बहन। मन में क्या चल रहा है न किसीको बता सकते ना ही किसीको बया कर सकते हैं।बढ़े होते होते हम दुनिया से सीख ही लेते है अकेलेपन से कैसा जिया जाए।एक बात तो सीख लेते हैं हर इंसान का दुख जान लेते है और पढ़ भी लेते है आसानी से।हर इंसान को देखकर बस ये ही लगता है सबमें बस हमारी परछाई है।