$$$_इस दुनिया में हर इंसान कुछ बनना चाहता है अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है अपने सपनों को पूरा करके दिखाना चाहता है यह उम्मीद हर एक इंसान अपने से लगाए बैठता है और उसका परिवार भी उससे लगाए बैठा रहता है पर सपनों को पाना इतना आसान नहीं होता जितना हम समझते हैं उसे पाने के लिए हमारे रास्तों में न जाने कितनी मुश्किलें आती हैं और हमें उनका सामना भी करना पड़ेगा यदि हमारा हौसला हिम्मत मनोवर आदि मजबूत हो और हम यह निश्चय कर ले कि हमें यह पाना है हमें कुछ बनना है हमें सपनों की उड़ान भरनी है यदि संविधान नहीं तो हम किसी भी मुश्किल को आसानी से हरा सकती है कोई भी मुश्किल हमसे ज्यादा बड़ी नहीं होती हम नहीं होगा हमसे यह कह कर के और मुश्किल कर देते हैं हम पहले ही हार मान लेते हैं जो कि ठीक नहीं होती है हमारे सपनों की उड़ान भरने के लिए यही एक कमी कहीं हमारे अंदर रह जाती है हमारी जो उड़ान भरने से पहले ही हमको गिरा देती है कुछ लोगों के सपने कैसे होते हैं जो खिलाफ कोशिश करते हैं कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी सफल नहीं होती मैं अपने सपनों को पाने के लिए न जाने कितनी परीक्षाएं देते हैं जो कि बहुत कठिन होती हैं पर वह एक नंबर यह दो नंबर से एक अन्य कारण से रह जाते हैं उन्हें बहुत दुख पहुंचता है पर हर मान कर बैठ जाते है हर मत मानो एक ना एक दिन आप कामयाबी के बादलों को छूकर दिखाओ कब तक रह जाओगे कभी ना कभी इस मुश्किल को हरा देंगे हम दिखा देंगे दुनिया को क्या पूछ कर सकते हैं आज हम उस लेवल पर खड़े जो लोग खड़े हैं ना उनके रास्ते में भी हमारी तरफ कई मुश्किल है पर उनकी हिम्मत मनोबल विश्वास साथ भरोसा उम्मीद उन्होंने कभी हार नहीं मानी जिंदगी में उसको हराते गए मुश्किलों से लड़ते हैं और आज किस लेवल पर खड़े हैं हमारी तरफ से भी कई मेहनत करती अपने सपनों को पाने के लिए मैं भी उम्मीद की नई फ्रेंड लेकर के रोज सुबह एक नई उड़ान भरते हैं ।। हमें कभी भी जीवन में मुश्किल से हार नहीं मानी चाहिए।। मैं अंकिता राजपूत कुछ ऐसे ही कविताओं के साथ आपको इस कविता में ऐसे ही कुछ रोचक तत्व पढ़कर बहुत अच्छा महसूस होगा और आपको एक नई सीख मिलेगी और आप का मनोबल भी बढ़ेगा हमारी इस पुस्तक कुछ ऐसा ही लिखा है जिसे पढ़कर आप बहुत अच्छा महसूस करोगे।।....
3 फ़ॉलोअर्स
4 किताबें