shabd-logo

अपनी सोच , अपना कर्म।

10 दिसम्बर 2019

9399 बार देखा गया 9399

यदि आप सकारात्मक सोचेंगे तो आपके जिवन में भी सकारात्मक होगा। उदाहरण के लिए यदि आप गाडी से कहिंं जा रहे हो और तब अचानक से आपको एक्सिडेंट का ख्याल आता है, यहांं ध्यान देने वाली बात यह है कि आपने स्वयम ही एक्सिडेंट को अपने दिमाग में जगह दी इसलिए एक्सिडेंट होना तय है , इससे बचने के लिए अपने आसपास सकारात्मकता लाए व सकारात्मक लोगो के बीच रहे और यदि यह संभव ना हो तो उन लोगो के बीच शांत रहे इससे आपका खुद पर भरोसा बढेगा।


Deepika Joshi की अन्य किताबें

किताब पढ़िए