shabd-logo

दास्ता ए दिल

18 फरवरी 2022

59 बार देखा गया 59
अरमान हमारे दिलों के टूटे कांच की तरह बिखर गए था जिन लोगों से रूहानी वास्ता हमारा ना जाने वो लोग किधर गए सैलाब उड़ा कर लें गया सर से हमारी छत को पढ़ने को अब सिर्फ किस्से रह गए भीगे तो हम भी बहुत इस बार आसुओं की बारिश में देखने को अब सिर्फ फोटो रह गए l

पंकज बठला ( सरल ) की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए