shabd-logo

अवसाद

1 अक्टूबर 2020

490 बार देखा गया 490

अवसाद से पीड़ित व्यक्ति नहीं करता अक्सर खुदखुशी ,अपितु वो करता है कोशिश दुनिया को अपने हिसाब से ढालने का ,

और फिर यही दुनिया अपने करतूतों के बाहर आ जाने के डर से उस आदमी की हत्या कर देती है । और फिर हमारे जैसे तथाकथित बुद्धिजीवी लोग इस को सच्चाई मान कर डाल देते है पर्दा इस पुरे नाट्य प्रस्तुति पर । एक लक्ष्मण रेखा खींच दी जाती है नाटक के संचालकों द्वारा जो रोकती है कुछ जिज्ञासु लोगों को मामले के तह में घुसने से । यही दस्तावेज पुलिस के तहखानों में धुल फांकते फांकते तोड़ देते है दम और साथ ही दम तोड़ देती है उस व्यक्ति से जुड़े लोगों की उम्मीदें । कुछ तत्त्व खड़े होकर करते है पुरजोर कोशिश कानून के पन्नो पर स्याही छिड़कने का ,और ये स्याही कभी न मिटने वाली दाग बन जाती है जो सालो साल याद दिलाती रहती है पुरे देश को, की, नहीं ! ये वो देश नहीं जहाँ राम और कृष्णा ने जन्म लिया, ये वो देश नहीं जहाँ राधा का नाम कृष्णा से पहले और सीता का नाम राम से पहले लिया जाता है । फिर नाटक का मुख्य भाग को अभिनीत किया जायेगा किसी सामाजिक मंच पर जाकर ,और की जाएगी तौहीन अपने ही देश की अभद्र भाषा के इस्तेमाल से , हक़ की लड़ाई लड़ी जाएगी उनलोगों के द्वारा जिंहोने पूरी जिंदगी औरों का हक़ मारा है,और यही नकली के नमूने लूटेंगे वाह वाही,जनता की और बन जायेंगे रोल मॉडल आने वाली मूर्ख पीढ़ियों के । और पीड़ित का परिवार इस भूखंड के किसी छोटे हिस्से में बैठकर पिटता रह जायेगा छाती अपने प्रिय को कोई किरदार न मिलता देख कर ।

कुछ दिनों बाद मिटा दिया जायेगा अभिलेख पुरे नाटक का और डाल दी जाएगी मिटटी पुरे मामले पर और कुछ महीनो बाद फिर एक नया मामला अंकुरित होगा और यह चक्र यूं ही चलता रहेगा ।

Aditya Narayan Singh की अन्य किताबें

1

अवसाद

1 अक्टूबर 2020
0
0
1

अवसाद से पीड़ित व्यक्ति नहीं करता अक्सर खुदखुशी ,अपितु वो करता है कोशिश दुनिया को अपने हिसाब से ढालने का ,और फिर यही दुनिया अपने करतूतों के बाहर आ जाने के डर से उस आदमी की हत्या कर देती है । और फिर हमारे जैसे तथाकथित बुद्धिजीवी लोग इस को सच्चाई मान कर डाल देते है पर्

2

द्रौपदी

17 अक्टूबर 2020
0
0
0

कर दियाकर दिया जायेगा बहुत से द्रौपदियों को निर्वस्त्र भरी सभा में अपने ही भाई,पिता और देवरों द्वारा ,पर एक बात नयी होगी की यहाँ उसे बचने को कोई कृष्ण नहीं आएंगे । जीत जायेंगे बहुतेरे दुर्योधन और उनके मित्र, बंधू-बांधव सब क्योकि उठ खड़े हुए हैं समर्थन में बहुत से भीष्म ,द्रोण ,कृपाचार्य और अनेक महा

3

कुंवारी लड़की

24 अप्रैल 2021
0
0
0

गांव का एक छत ,उसकी मुंडेर के पास खड़ी एक कुंवारी लड़की , उसके सोच की परिकल्पना करना शायद साहित्यकारों के हैसियत के बाहर की बात है, क्योकि वो देश की प्रधानमंत्री बनने के बारे में भी सोच सकती है और अपने होने वाले पति के घर के बारे में भी .गली से आते जाते अपने से उम्रदराज सभी मर्दों के हिसाब से नज़र फे

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए