shabd-logo

बेजुबान पेड़ का दर्द

28 सितम्बर 2022

22 बार देखा गया 22

हम वृक्ष ही धरा के भूषण है

करते दूर इंसानों का प्रदूषण है।


पशु पक्षियों सबको भाते हैं हम

वसुंधरा परहरियाली लाते हैं हम।


इंसानों के पत्थर खाकर भी फल देते

हवा में फैलाएं विष को  हर लेते।


प्राणवायु इनको  हर पल है देते

बदले में इनसे  कुछ ना लेते हैं हम।


क्या दुनिया में वृक्षों से

बड़ा कोई हितकारी है


बिना स्वार्थ के सब कुछ देते

अरे हमपेड़ बड़े उपकारी है।


उपकार मारना दूर ये

इंसान कितना अत्याचारी है


काट-काट के हम पेड़ों को

इंसानों खुद के पैर पर 

मारी कुल्हाड़ी है

शशि शेखर जोशी की अन्य किताबें

किताब पढ़िए