shabd-logo

बेटा तो बेटा , शाहरुख की मा पर भी तस्करी का आरोप , बाप भी जा चुका है जेल

4 मार्च 2020

310 बार देखा गया 310
featured image

दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने और 3 राउंड फायरिंग करने के आरोप में दिल्ली पुलिस मोहम्मद शाहरुख को मंगलवार के दिन उत्तरप्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार होने के बाद की गयी बातचीत में शाहरुख ने कई बड़ी बातें पुलिस को बताई | ख़बरों की मानें तो शाहरुख के पुरे परिवार का रिकॉर्ड अपराधजानिक है | उसके पिता पहले ही ड्रग तस्करी में जेल जा चुके हैं , उसकी माँ के सम्बन्ध भी कुछ ड्रग तस्करों से बताये जा रहे हैं | और बता दें कि उसका मौसा भी ड्रग तस्करी के जुर्म में जेल जा चुका है |

article-image

शाहरुख का ननिहाल बरेली के मीरगंज , (खानपुर ) में है , जो कि ऐसे इलाकों में से एक है ,जहाँ पर कई बड़े ड्रग तस्कर रहते हैं |

ख़बरों के अनुसार उसने पुलिस को बताया की वो 24 फरवरी को फायरिंग करके वहां से फरार हो गया , और रात भर कनॉट प्लेस की पार्किंग में अपनी गाड़ी में छुपकर सोता रहा , फिर जब उसे ये विश्वास हो गया कि दिल्ली पुलिस का पूरा ध्यान दंगो की तरफ है , उसी वक़्त शाहरुख पंजाब अपने करीबी रिश्तेदारों के यहाँ रहने चला गया | फ़िलहाल शाहरुख को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है |

जालंधर से वो बरेली कुछ जान पहचान वाले तस्करों के पास छुपा रहा , लेकिन जब वो बरेली से शामली जा रहा था , तभी उसे बस स्टैंड पे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | रिपोर्ट्स की माने तो अभी शाहरुख़ के खिलाफ कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है |

दिल्ली हिंसा के बाद शाहरुख पर दंगा फ़ैलाने ,अवैध हथियार रखने और पुलिसकर्मी की हत्या करने के आरोप लगे हैं , घटना के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली पिस्तौल अभी बरामद करली गयी है |पूछताछ में शाहरुख़ ने बताया कि वो शौक़ के तौर पर पिस्तौल रखता था , वही उसके घर में जुराब बनाने फैक्ट्री चलती है |

दिल्ली के मौजपुरा इलाके में 3 फायर करने वाले शाहरुख बीए द्वितीय वर्ष तक की पढ़ाई कर चुका है , वही उसे मॉडलिंग और टिकटॉक बनाने का शौक है |


जानकारी के लिए बता दें की शाहरुख का पिता भी ड्रग तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है , वही उस पर फेक करेंसी जैसे अलग केस भी दर्ज हैं , शाहरुख मीरगंज में जहाँ छुपा था उसके आस - पास का इलाका ड्रग तस्करी के लिए जाना जाता है , और शाहरुख का वहां आना जाना था | इसलिए उसे वो जगह छुपने के लिए सुरक्षित लगी |

स्थानीय अख़बारों की मानें तो उसका मौसा ड्रग तस्करी में पहले ही जेल जा चुका है , और उसका मौसेरा भाई भी पुलिस की निगाह में है , बताय जा रहा है , की शाहरुख की गिरफ़्तारी के बाद से वो अपने घर से गायब है | और जब पुलिस उसके मौसा के घर पूछताछ के लिए गयी तो उसे वहां उसका मौसा , मौसी ही मिले , उनका बेटा वहाँ नहीं था | | मीडिया ने जब उनसे बातचीत करनी चाही लेकिन वे पुलिस कार्यवाही की वजह से कुछ नहीं बोले , मोहल्ले वालो से पता लगा की सलमान 2 दिन पहले तक घर पर ही था , पर शाहरुख के गिरफ्तार होने के बाद से वो भी गायब है |


शाहरुख से जुड़े और उसको मदद करने वालों की पुलिस सूचि बना रही है , इसके लिए शाहरुख की कॉल डिटेल्स और लोकेशन पता कर्ली गयी है , पुलिस ने बताया की वो इस पर लगातार काम कर रही है , और जल्द ही वो सभी लोगो तक पहुँच जाएगी |


MONIKA CHAUDHARY की अन्य किताबें

1

भारत में कोरोना के बीच क्यूँ फसी इस मासूम बिल्ली की जान |

4 मार्च 2020
0
0
0

भारत में कोरोना के पॉजिटिव टेस्ट मिलने के बाद लोग डरे हुए हैं | सरकार ने सबको सलाह दी है , कि वे खतरे से बचने के लिए , अपनी सेहत का ख्याल रखें ,समय - समय पर हाथ धोएं व मास्क का इस्तेमाल करें | लेकिन जानने की बात ये है , की ये बिल्ली इस सब के बीच कर क्या रही थी | तो आप

2

महिला ने किया खुलासा "कहा पति जबरदस्ती उन्हें धरने के लिए भेजता था "

4 मार्च 2020
0
0
0

नागरिकता संशोधन कानून (caa ) और एनआरसी के विरोध में उत्तरप्रदेश के अलीगढ में चल रहे धरने को ख़त्म कर दिया गया है | यह धरना लम्बे समय से मुस्लिम महिलाओं द्वारा अलीगढ के पुरानी चुंगी गेट के बाहर दिया जा रहा था , जो पुरे 68 दिन बाद अब ख़त्म

3

बेटा तो बेटा , शाहरुख की मा पर भी तस्करी का आरोप , बाप भी जा चुका है जेल

4 मार्च 2020
0
0
0

दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने और 3 राउंड फायरिंग करने के आरोप में दिल्ली पुलिस मोहम्मद शाहरुख को मंगलवार के दिन उत्तरप्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार होने के बाद की गयी बातचीत में शाहरुख ने कई बड़ी बातें पुलिस को बताई | ख़बरों की म

---

किताब पढ़िए