shabd-logo

महिला ने किया खुलासा "कहा पति जबरदस्ती उन्हें धरने के लिए भेजता था "

4 मार्च 2020

323 बार देखा गया 323
featured image

नागरिकता संशोधन कानून (caa ) और एनआरसी के विरोध में उत्तरप्रदेश के अलीगढ में चल रहे धरने को ख़त्म कर दिया गया है | यह धरना लम्बे समय से मुस्लिम महिलाओं द्वारा अलीगढ के पुरानी चुंगी गेट के बाहर दिया जा रहा था , जो पुरे 68 दिन बाद अब ख़त्म हो चुका है | धरना समाप्त होने के बाद पुलिस प्रसाशन ने महिलाओं से बात चीत की , और उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से रहने की सलाह दी |


article-image

शनिवार को धरना ख़त्म होने के बाद अलीगढ पुलिस ने धरना दे रहीं महिलाओं से बातचीत की और आस- पास के इलाकों का दौरा किया | तो कुछ महिलाओं से बातचीत में पता लगा की उन्हें धरने के लिए जबरदस्ती भेजा जाता था , उनके मना करने पर भी उनके पति द्वारा धरने पर जाने के लिए कहा जाता क्यूंकि उनके पति को इसके पैसे और खाने का लालच दिया जाता था |


धरना जैसे - तैसे शांत तो हुआ पर कुछ लोग बराबर इस स्तिथि को ख़राब करने में लगे थे , धरना ख़त्म होने के बाद भी महिलाओं और पुरुषों को धरना देने के लिए उकसाया जा रहा था , इस बात की खबर जैसे ही पुलिस प्रसाशन को लगी तो पुलिस के द्वारा एक पहल शुरू की गयी | इस पहल के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट रंजीत सिंह और सीओ अनिल जी के देख रेख में एक टीम बनायीं गई , और इस टीम ने सोमवार को शहर के अलग - अलग इलाकों का दौरा किया जिस दौरान सबसे बातचीत की और सभी को समझाया कि किसी भी भड़काऊ बयान से प्रभावित न हो तथा शहर शांति बनाये रखने की अपील की |


फिरदौस नगर के दौरे में महिला से बातचीत में पता लगा कि धरने में वो अपनी मर्ज़ी से भाग नहीं ले रही थी , बल्कि उन्हें जबरदस्ती उनके पति धरने पर जाने के लिए कहते थे |हालाँकि महिला के पति ने इस आरोप को झूठा बताया और कहा मेरे लाख मन करने पर भी , ये धरने पर जाती थी | ये सब सुनंने के बाद बुजुर्ग की 65 वर्षीय पत्नी समाने आयी और पूरा मामला बताया की उसके पति को इसके पैसे मिलते थे और उसे खाने का लालच भी दिया जाता था |


इस सबके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जानकारी के मुताबिक कुछ महिलायें दूसरे लोगो को भी धरना देने के लिए भड़का रही हैं , जो हम नहीं होने देंगे , शहर में शांति खराब करने में कोई भी व्यक्ति मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी |


MONIKA CHAUDHARY की अन्य किताबें

1

भारत में कोरोना के बीच क्यूँ फसी इस मासूम बिल्ली की जान |

4 मार्च 2020
0
0
0

भारत में कोरोना के पॉजिटिव टेस्ट मिलने के बाद लोग डरे हुए हैं | सरकार ने सबको सलाह दी है , कि वे खतरे से बचने के लिए , अपनी सेहत का ख्याल रखें ,समय - समय पर हाथ धोएं व मास्क का इस्तेमाल करें | लेकिन जानने की बात ये है , की ये बिल्ली इस सब के बीच कर क्या रही थी | तो आप

2

महिला ने किया खुलासा "कहा पति जबरदस्ती उन्हें धरने के लिए भेजता था "

4 मार्च 2020
0
0
0

नागरिकता संशोधन कानून (caa ) और एनआरसी के विरोध में उत्तरप्रदेश के अलीगढ में चल रहे धरने को ख़त्म कर दिया गया है | यह धरना लम्बे समय से मुस्लिम महिलाओं द्वारा अलीगढ के पुरानी चुंगी गेट के बाहर दिया जा रहा था , जो पुरे 68 दिन बाद अब ख़त्म

3

बेटा तो बेटा , शाहरुख की मा पर भी तस्करी का आरोप , बाप भी जा चुका है जेल

4 मार्च 2020
0
0
0

दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने और 3 राउंड फायरिंग करने के आरोप में दिल्ली पुलिस मोहम्मद शाहरुख को मंगलवार के दिन उत्तरप्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार होने के बाद की गयी बातचीत में शाहरुख ने कई बड़ी बातें पुलिस को बताई | ख़बरों की म

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए