कासगंज। भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय को फूल मालाओं, गुब्बारों व रंगोली से सजाया गया। जागरण पार्टी के कलाकारों ने योगी आदित्यनाथ के गानों को प्रस्तुत किया।
रविवार को सुबह से ही जन्मदिन कार्यक्रम को लेकर भाजपाई जिला कार्यालय पर एकत्रित होने लगे। दोपहर बाद दो बजे जिला कार्यालय पर सभी भाजपाइयों ने एक साथ केक काटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु की कामना की। एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान प्रेम एंड पार्टी के कलाकारों ने योगी आदित्यनाथ के गानों को प्रस्तुत कर मौजूद भाजपाइयों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, हरिओम वर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, राजवीर सिंह भल्ला, शिव कुमार भारद्वाज, संजय सोलंकी, श्यामसुंदर गुप्ता, बॉबी कश्यप, कौशल साहू, रामगोविंद महेरे, रामनिवास राजपूत, राकेश अग्रवाल, योगेंद्र चौहान, शरद गुप्ता, केपी सिंह, मिथलेश राना, नीतू सिंह, सांत्वना पाराशर, प्रेमलता राना, प्रीति चौहान, हिना सिंह, अनीता उपाध्याय, स्नेहलता शर्मा, डा. खूब सिंह, जितेंद्र बघेल, विष्णुदेव पाठक, रविंद्र ब्रह्मचारी, अमित बाबा, कृष्णकांत वशिष्ठ, डीएस लोधी, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, विकास अवस्थी, मनोज शर्मा, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।