अहमदाबाद की फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री (PRL) के वैज्ञानिकों के एक समूह ने एक ग्रह खोज निकाला है ।
इस खोज के लिए Mount Abu के गुरुशिखर ऑब्ज़र्वेटरी में रखे गए PARAS (PRL Advance Radial-Velocity Abu-Sky Search) स्पेक्टोग्राफ जिसमे 1.2m टेलिस्कोप भी था को इस्तेमाल कर के ग्रह के mass को नापा गया,जिसकी वजह से ये खोज हो सकी ।
PARAS स्पेक्टोग्राफ भारत का पहला ऐसा स्पेक्टोग्राफ है जो ग्रह से mass को नाप सकता है ।
इस खोज के साथ भारत ने ऐसे देशो की सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है जिन्होंने सितारों के चारों ओर घूमते हुए ग्रह खोजे हो।
एक खगोलीय वस्तु को ग्रह कहलाने के लिए उसे किसी तारे के चारो ओर घूमना चाहिए जिससे, जब भी वो गुजरे वो उस सितारे की थोड़ी लाइट को ब्लॉक करे ।
Kepler-2 ने ग्रह के साइज को नापने के लिए कितनी लाइट ब्लॉक हो रही थी उसे नापा लेकिन पुष्टी करने के लिए और जानकारी की आवश्यकता थी ।