shabd-logo

बुराई पर अच्छाई की विजय

10 जनवरी 2017

305 बार देखा गया 305
featured image article-image

एक जंगल में एक भेड़िया रहता था वह बहुत ही धूर्त और चालाक स्वाभाव का था जंगल के सारे जानवर उसके व्यवहार को जानते थे कोई भी जानवर उससे दोस्ती नही करना चाहता था लेकिन जब जंगल में कोई भी नया जानवर रहने आता था तो तो वह दुष्ट भेड़िया अपनी मीठी मीठी बातो से बहका कर दोस्ती कर लेता था बाद में उन जानवरों के बच्चो को अपना भोजन बनाता था,

जिसके कारण सभी जानवर उसके दुष्ट व्यवहार को जान गये थे और कोई भी जब नया जानवर जंगल में आता था तो सभी पहले ही उसके बारे में बता देते थे जिसके कारण अब सभी जानवर उस दुष्ट भेड़िये के चगुल से बच जाते थे समय बीतता गया अब अब उस भेडियो को भोजन मिलना बंद हो गया जिसके कारण वह दिन प्रतिदिन दुबला होता जा रहा था इसी बीच एक दिन एक हिरन का परिवार अपने छोटे छोटे चार बच्चो के साथ उस जंगल में रहने को आये तो उस चालाक भेड़िये की नजर उस हिरन के बच्चो पर पड़ी तो उसकी आखे चमक गयी और उसे हिरन के बच्चो के रूप में अपना भोजन दिखाई देने लगा

अब उस भेड़िये के एक पेड़ के नीचे अपने आखे बंद कर ध्यान लगा कर बैठ गया और उस हिरन के परिवार का इन्तजार करने लगा जब हिरन अपने बच्चो के साथ उसके पास आते दिखाई दिया तो वह भगवान का नाम जोर जोर से लेने लगा जिसकी आवाज़ सुनकर उस हिरन के सारे बच्चे वही रुक कर देखने लगे तो हिरन ने उस भेड़िये से मदद लेनी चाही, लेकिन हिरन भेडियो के व्यव्हार को भली बहती जानते थे भेड़िया चाहे कितनी ही भक्ति क्यू न कर ले लेकिन वह जानवरों का शिकार करना नही भूल सकते फिर भी हिरन भी काफी अक्लमंद थे और उन्हें जंगल के जानवर उस भेड़िये के बारे में हिरन को पहले ही बता चुके थे जिसके चलते हिरन का परिवार उस भेड़िये को सबक सिखाना चाहते थे इसलिए हिरन ने उस धूर्त भेडियो को पुकारा, बार बार पुकारने पर भेड़िये ने अपना ध्यान तोड़कर अपनी आखे खोली तो उसे हिरन का पूरा परिवार अपने आखो के सामने दिखाई दिया तो वह मन ही मन बहुत खुश हुआ क्यूकी उसे तो अब विश्वास हो गया था की उसके भोजन खुद चलकर उसके पास आये है तब हिरन ने उस भेड़िये से कहा की आप बहुत धार्मिक लगते हो तो भेड़िये ने कहा की अब मेरी उमर हो गयी है इसलिए मै अब भगवान में अपना ध्यान लगाता हु जिससे की जिन्दगी में किये सारे पाप धुल जाए लेकिन आप लोग कौन हो लगता है इस जंगल में नए हो तो तब हिरन ने अपने बारे में बता दिया और बोला की हम यह रहने आये है और इसके बाद हिरन ने भेड़िये से रहने के लिए अच्छे जगह के बारे में पूछा तो भेड़िये ने तुरंत अपने गुफा के पास ले गया और बोला की आप लोग चाहो तो यह रह सकते हो तो हिरन का परिवार उस गुफा में रहने को राजी हो गये है इसके बाद तो भेड़िया मौके की तलाश में रहने लगा की कब हिरन अपने बच्चो से दूर हो और फिर वह हिरन के बच्चो को अपना भोजन बनाये, लेकिन हिरन अपने बच्चो को पहले से ही सचेत कर रखा था एक दिन की बात है दोपहर में हिरन घास चरते चरते बहुत दूर निकल गया तो मौके का फायदा उठाते हुए भेड़िये ने हिरन के बच्चो के उपर हमला कर दिया तो हिरन के बच्चे बड़ी चालाकी से उसके चंगुल से भाग निकले और वे जंगल में भागने लगे तो भेड़िया ने उनका पीछा किया तो वे भागते भागते एक गहरे खायी की तरफ भागे वे इतने तेजी से छलांग मार रहे थे की भेडिये को भागते हुए वह गहरी खायी नही दिखाई दिया और उसी खायी में बहुत तेजी से गिरा खाई इतनी गहरी थी थी की कोई भी अंदर नही जा सकता था इसके बाद जंगल के सारे जानवर वहा इक्कट्ठा हो गये और सब भेड़िये की हालत पर हस रहे थे इतने में हिरन का परिवार भी वहा आ पंहुचा और सारी बातो का पता चला, लेकिन भेडियो को अब अपनी गलती का अहसास हो रहा था उसने सबसे विनती की की उसे बचा ले लेकिन कोई भी जानवर उन्हें बचाने को राजी नही हुआ तो हिरन ने उस भेड़िये से कहा की लोग तुम्हे सिर्फ एक ही शर्त पर बचा सकते है जब तुम अपनी दुष्टता छोड़ दोंगे और यहाँ से निकलने के बाद इस जंगल से चले जाओगे तो भेड़िया उनकी बातो को मानने को तैयार हो गया तो हिरन के कहने पर हाथियों ने अपनी सूड की सहायता से पेड़ की टहनी तोड़कर खाई में डालने लगे जिससे टहनी के सहारे भेड़िया ऊपर आ गया और फिर सबसे माफ़ी मांगकर तुरन्त जंगल छोड़कर वह हमेशा के लिए लिए चला गया अब पूरे जंगल में शांति का माहौल था सभी हसी ख़ुशी एक एक साथ फिर से रहने लगे सीख – देखा दोस्तों दुष्ट प्रवित्ति के लोग चाहे कितने भी अच्छे और भोले बन जाए लेकिन उनके उपर विश्वास करना बहुत ही मुश्किल होता है क्यू की दुष्ट व्यक्ति चाहकर भी अपनी दुष्टता नही त्यागता है जैसा की कहा भी गया है जैसे सज्जन लोग अपनी अच्छाई नही छोड़ते है चाहे वे कितने भी दुष्ट के संगत में आ जाए ठीक उसी प्रकार दुष्ट भी अपनी दुष्टता नही त्यागते जैसा की कबीर जी भी ने कहा है – संत न छोड़े संतई, चाहे कोटिक मिले असंत, चन्दन विष व्यापे नहीं, लिपटे रहत भुजंग, इसलिए दोस्तों हमे जब भी किसी भी व्यक्ति पर विश्वास करे तो सबसे पहले उसके आचरण के बारे में जान लेना बहुत ही आवश्यक होता है वरना कभी कभी यही विश्वास हमारे धोखे का कारण भी बन सकता है इसलिए दोस्तों हमे ये याद रखना चाहिए की बुराई पर हमेशा अच्छाई की ही जीत होती है

धन्यवाद दोस्तों …

किताब पढ़िए