shabd-logo

CA का रिजल्ट जानने के ये है तरिके

23 सितम्बर 2019

4213 बार देखा गया 4213
featured image

CA छात्रों के मन में हलचल है और वो बेसब्री इंतज़ार रहता है कीCA का रिजल्ट कब आएगा | CA फाउंडेशन , सीए इंटरमीडिएट और CA फाइनल के रिजल्ट छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | आपको बता दें की CA कोर्स एक प्रतिष्ठित कोर्स है और इस कारन से हर साल बड़ी संख्या में छात्र CA की परीक्षा में बैठते है |


CA कोर्स में 3 लेवल में परीक्षा होती है -

CA फाउंडेशन

CA इंटरमीडिएट

CA फाइनल


इन तीनों लेवल के CA कोर्स की परीक्षा में प्रत्येक पेपर 100 नंबर का होता है | और पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक लाना जरुरी होता है | और सभी पेपर में मिलकर 50% अंक लाना जरुरी है | इसके बाद ही आप CA की परीक्षा में पास हो पाते है | CA कोर्स की परीक्षा हर साल मई और नवंबर महीने में ली जाती है |


CA का रिजल्ट छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से जान सकते है | रिजल्ट जानने के लिए आप VSI की वेबसाइट पर जा सकते है | और इसके अलावा आप SMS और ईमेल द्वारा भी रिजल्ट जान सकते है |


ऑनलाइन रिजल्ट जानने की प्रक्रिया


ऑनलाइन रिजल्ट जानने के लिए छात्रों को अपने रजिस्टर नंबर रोल नंबर और पिन नंबर ध्यान होने चाहिए इनको डालने के बाद ही आप अपना रिजल्ट जान सकते है |


  • सबसे पहले तो ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |

  • रिजल्ट के लिंक पर क्लीक करें |

  • फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल में से आप अपने रिजल्ट के लिए किसी एक को चुने|

  • अपना रोल नंबर और पिन नंबर दर्ज करें |

  • अब आप अपना रिजल्ट देख सकते है उसका प्रिंट भी ले सकते है|


SMS से रिजल्ट कैसे जाने


CA फाउंडेशन के छात्र


CAFND के बाद स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर डालें |

CPT का रिजल्ट जानने के लिए


CACPT के बाद स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर डालें |


CA इंटरमीडिएट का रिजल्ट जानने के लिए


CAINTER के बाद स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर डालें |


CA IPCC का रिजल्ट जानने के लिए


CAIPCOLD के बाद स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर डालें |


CA फाइनल का रिजल्ट जानने के लिए


CAFNL के बाद स्पेस देकर अपना 6 अंको का रोल नंबर डालें |


इस मैसेज को लिख लेने के बाद इसे 58888 पर सेंड कर दें |



ईमेल से कैसे प्राप्त करें अपना रिजल्ट


ICAI ने छात्रों के लिए ईमेल से भी रिजल्ट प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है| इसके लिए आपको सबसे पहले icaiexam.icai.org की वेबसाइट पर जाकर आप ईमेल से रिजल्ट जानने के लिए रजिस्टर्ड करें | छात्र रिजल्ट से 5 दिन पहले तक ईमेल से रिजल्ट जानने के लिए रजिस्टर्ड कर सकते है |


मार्कशीट


ICAI द्वारा रिजल्ट अनाउंसमेंट के बाद छात्रों को उनके रजिस्टर्ड पते पर उनकी मार्कशीट भेज दी जाती है | अगर आपको किसी कारणवश अपनी मार्कशीट प्राप्त नहीं होती है तो आप examhelpline@icia.in पर जाकर मार्कशीट से सबंधित शिकायत कर सकते है | रिजल्ट में जिन छात्रों ने प्रथम प्रयास में सभी विषय पास करके 70% से अधिक अंक हासिल किये है | उनकी मार्कशीट में पास विद डिस्टिंग्शन लिखा जायेगा| मतलब की उन्होंने विशेष योग्यता के साथ यह परीक्षा पास की है|


CA परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र


CA परीक्षा पास करने के बाद 60 दिन के अंदर अंदर ICAI CA की परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र जारी कर देता है | CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के छात्रों को उनके ग्रुप के अनुसार या फिर एक साथ उनके प्रमाण पत्र जारी किये जाते है | अगर आपको 2 महीने बाद भी अपना रिजल्ट प्राप्त नहीं हुआ है तो आप dms_examhelpline@icai.in पर जाकर अपनी परेशानी दर्ज करवा सकते है |


हम उम्मीद करते है CA के रिजल्ट से जुडी यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | ऊपर बताये गए तरीको से आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन या फिर SMS और email के जरिये भी जान सकते है |


अंकित की अन्य किताबें

1

कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है जाने इन लक्षणों से

13 जुलाई 2019
0
1
0

भागती दौड़ती जिंदगी और बदलते खानपान ने हमारे स्वास्थ्य के लिए कई तरह की परेशानिया खड़ी कर दी है | और इसकी वजह से जिस समस्या ने सबसे तेजी से असर दिखाया है वो है कोलेस्ट्रॉल | यु तो कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए खून की ही तरह जरुरी है लेकिन इसके बढ़ने से यह जानलेवा भी बन सकता है | कोलेस्ट्रॉल के बारे म

2

स्वप्नदोष के कारन और इलाज

16 जुलाई 2019
0
1
0

स्वप्नदोष एक ऐसी समस्या है जिसके कारन आजकल बढ़ीक संख्या में युवा वर्ग परेशान है | लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह इसके बारे में जानकारी का अभाव होना है | जब किसी युवक के सामने पहली बार ऐसी समस्या सामने आती है तो वह यह सोचने लगता है की कही उसे कोई गुप्त रोग तो नहीं है | लेकिन

3

CA का रिजल्ट जानने के ये है तरिके

23 सितम्बर 2019
0
0
0

CA छात्रों के मन में हलचल है और वो बेसब्री इंतज़ार रहता है कीCA का रिजल्ट कब आएगा | CA फाउंडेशन , सीए इंटरमीडिएट और CA फाइनल के रिजल्ट छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | आपको बता दें की C

4

CA की सैलेरी

27 सितम्बर 2019
0
0
0

CA की सैलेरीदेश में चार्टेड अकाउंटेंट एक प्रतिष्ठित जॉब है | चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद आप चाहे तो स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते है | CA कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र और उनके माता पिता के मन में एक

5

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी

18 अक्टूबर 2019
0
0
0

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी CA इंटरमीडिएट कोर्स CA कोर्स के दूसरे चरण की परीक्षा होती है | CA कोर्स में फाउंडेशन की परीक्षा पास करने के बाद आप CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा फाउंडेशन की तुलना में थोड़ी कठिन होती है | और इसे पास करने के लिए

6

क्या सीए कोर्स महंगा है ?

24 अक्टूबर 2019
0
0
0

सीए कोर्स को लेकर छात्रों और उनके माता पिता की यह धारणा है की यह एक बहुत ही महंगा कोर्स है और इस कोर्स की फीस बहुत अधिक है | लेकिन यह बिलकुल ही गलत धारणा है | इस कोर्स की फीस को इतना सामान्य रखा गया है की किसी भी वर्ग का सामान्य छात्र भी यह कोर्स कर सकता है और CA बनने के अपने सपनों को पूरा कर सकता

7

कैसे बने CA जानिए विस्तार से

30 अक्टूबर 2019
0
0
0

आज सीए कोर्स उन छात्रों की पहली पसंद का विषय बना हुआ है जो एकाउंट्स और फ़ाइनेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है | सीए कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है और केवल कॉमर्स ही नहीं साइंस और आर्ट्स के छात्र भी इस कोर्स को करके एकाउंट्स और

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए