shabd-logo

E-commerce क्या है?

7 अक्टूबर 2021

25 बार देखा गया 25

E-commerce- इंटरनेट द्वारा इलेक्ट्रोनिक बेस पर किया गया कोई व्यापार E-commereकहलाता है। Amazone, Flipkart, Alibaba जैसी कंपनियां ही ई-कॉमर्स कंपनियां कहलाती हैं. इस समय की सबसे बड़ी E-commerce Company Amazon ही है।

ई-कॉमर्स मॉडल के प्रकार

1. बिजनेस से बिजनेस- जिसमें एक कंपनी दूसरे कंपनी के सथ व्यापार करे।

2. बिजनेस से कस्टमर- इसमें कोई कंपनी और कस्टमर के बीच सीधे तौर पर व्यापार हो।

3. कस्टमर से बिजनेस- इसमें कस्टमर द्वारा किसी कंपनी को गुड्स या सर्विस का व्यापार होता है।

4. कस्टमर से कस्टमर- इसमें कस्टमर से कस्टमर के मध्य व्यापार होता है। किसी कंपनी की जरूरत नहीं होती।

ई-कॉमर्स की विशेषताएं

1. 24x7 उपलब्ध

2. ऑनलाइन पेमेंट (जिसमें कैश की जरूरत नहीं होती)

3. सेल और विज्ञापन या मार्केटिंग की चीजों में सुधार

4. सपोर्ट

5. सूची प्रबंधन

ई गवर्नेस

ई- गवर्नेस के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा सरकारी जानकारी को साझा नागरिकों के साथ या अन्य सरकार के माध्यमिक किया जाता है।

1
रचनाएँ
CCC 8 Digital Fianance
0.0
सीसीए का फुल फॉर्म Course on Computer Concept होता है। कंप्यूटर अवधारणा पर आधारित इस कोर्स को तैयार करने का उद्देश्य जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से अवगत करना है। जिससे दिन-प्रतिदिन के कार्यों में आप डिजिटल साक्षरता का उपयोग कर सकें।

किताब पढ़िए