अमृता प्रीतम (1919-2005) पंजाबी लेखकों में सबसे लोकप्रिय थीं। अमृता प्रीतम को पंजाबी भाषा की पहली कवयित्री माना जाता है और उन्होंने कुल मिलाकर लगभग 100 पुस्तकें लिखी हैं जिनमें उनकी चर्चित आत्मकथा 'रसीदी टिकट' भी शामिल है। अमृता प्रीतम ने वियोग और प्रेम पर बहुत सारी कविताएं लिखी हैं और इस संग्रह में हम आपको अमृता प्रीतम की कुछप्रसिद्ध कविताओं के बारे में बताएंगे जो आपको पसंद आएंगी.