shabd-logo

एक लडकी ....

28 नवम्बर 2023

6 बार देखा गया 6

वो जब बेटी बन पैदा हुई
बंदिशों मे कैद हो गई
पिता की पगड़ी के आगे
अपने आंसुओ को पी गई!

थोड़ी सी बड़ी हुई तो
वो छोटे बड़े कपड़ो में खो गईं
कपड़ो से उसको उसकी एहमियत बताई गई
सर पर दुपट्टा रख वो फिर अपने आंसुओं को पी गई!

18 की हुई नहीं अभी कि
रिश्ते बुआ नानी लाने लगी
बेटी अब बड़ी हो गई है ये सुन अपने सपनों
को भूल अपने आंसुओ को पी गई!

बाबुल के घर संस्कारों में बंधी तो
पिया घर कायदों में बंध गई
बहु हो कायदे में रहो ये सुन
अपने घुघंट में अपने आंसुओ को पी गई!

अरी जब दायरे और कायदे में ही रखना था तो
इस खुले संसार में आने ही क्यों दिया
जब बेटी पर है इतने सवाल
तो फिर उसे पैदा ही क्यों किया!

✍️........ पल्लवी द्विवेदी

       

Pallavi dwivedi की अन्य किताबें

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

बहुत सुंदर लिखा है आपने 👌, आप मुझे फालो करके मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

29 नवम्बर 2023

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए