shabd-logo

एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर

2 अक्टूबर 2021

19 बार देखा गया 19

आँखों के निचे काले घेरे , चेहरे का रंग भी थोड़ा फीका पड जाता है .. घर और दो बच्चे सम्हालने में कब पेट बहार निकलने लगे पता ही नहीं चल पाता ..... धीरे धीरे सम्भोग और प्यार की चाहत भी ख़तम होने लगती है , ये कहानी लगभग हर एक शादीशुदा औरत की है ..... यूँ कहो अभी तो उम्र 27-28साल ही है उसमे ये सब ........ अधिकांश महिलाये इसी स्थिति में है
कुछ पुरुष अपने घर में अपनी पत्नी का सहयोग करके जिम्मेदारी निभाते है , वहीँ कुछ अपनी इच्छाओ की पूर्ति का दूसरा रास्ता खोजने लगते है
कुछ दिनों पहले मेरी एक महिला से बात हुई जो मात्र 28 साल की थी और दो बेटियों की माँ , थाइरोइड के कारन 28 की उम्र में ही काफी ज्यादा उम्रदराज दिखती थी ....  काफी परेशान रहती थी , एक दिन मैंने पूछा
सीमा इतना स्ट्रेस लोगी तो ठीक नहीं हो पाओगी और योग के लिए भी ये ठीक नहीं
वो रो पड़ी , उसके पति का किसी और लड़की के साथ अफेयर था
वो बोलने लगी ..... मैडम दो बच्चे पैदा करना आसान नहीं होता ,  एक औरत को दो बार जनम लेना पड़ता है
जब शादी होके आयी थी तोसिर्फउन्नीस   साल की थी , मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते थे
एक साल बाद मेरी एक बेटी हुई और फिर पच्चीस साल की उम्र में , में दो बेटियों की माँ बन गयी
दूसरी बेटी का जन्म ऑपरेशन से हुआ , मेरा वजन बहुत बहुत बढ़ गया था , में मेरे पति की इच्छाओ को पूरा नहीं कर पाती ....
दोनों बच्चे और घर में टाइम नहीं मिलता की में उनके साथ अलग से वक़्त बीता सकूं ....  मैडम सब मेरी ही गलती है में ही उनकी जरूरते पूरी नहीं कर पाती , उन्हें वक़्त नहीं दे पाती ......
वो रोने लगी .....
डिलीवरी के बाद महिलाओ के साथ सेक्स से जुडी समस्याएं होना स्वाभाविक है ....   ऐसे वक़्त में महिला को उसके पति के इमोशनल सपोर्ट की बहुत जरुरत होती है , बच्चों के साथ महिला को वापस खुद को बनाने के लिए वक़्त की जरूरत होती है और सहारे की
एक आदमी की जरूरते उसके परिवार और पत्नी से बढ़कर भी हो सकती है क्या .......
कहना आसान है की महिलाओ को आवाज उठानी चाहिए लेकिन जिस पर जुगरती है पीड़ा वही जानता है
सीमा अपने पति के नाजायज सम्बन्धो को जानकर भी कुछ नहीं बोल पा रही थी शायद वो इस समय  डिप्रेस्ड है ....
जाने ऐसे कितनी सीमा है जिनकी सेहत और स्वाभिमान मर्द की चाहतों के तले दब के रह जाता है ....
पत्नी का हमदर्द बनना उसे सहारा देना ... ये भी तो एक पति का फर्ज है ......
             


Priya की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए