shabd-logo

ग़ज़ल

14 सितम्बर 2021

19 बार देखा गया 19

ग़ज़ल

------------------------

जो जीते जी न आए वो अज़ादारी को आएंगे |

अभी कुछ लोग मदफ़न पे अदाकारी को आएंगे॥ 


मुझे ये रात में भी चैन से सोने नहीं देंगे |

कुछ इक हैं ख़ाब जो नींदों में गम- ख़्वारी को आएंगे॥ 


यक़ीं गर हो नहीं आवाज़ देकर के ज़रा देखो |

मेरे पाले हुए ग़म हैं वफ़ादारी को आएंगे॥   


लहू का एक भी कतरा मेरा ज़ाया नहीं होगा |

हैं मुस्तक़बिल के ग़म बाकी जो ख़ूँ- ख़्वारी को आएंगे॥ 


इलाजे ग़म ही बस करते मुझे तुमने यहाँ देखा |

अभी तुम देखना कुछ लोग बीमारी को आएंगे॥ 


कहो झुठलाओगे कैसे मेरे अश्कों के सागर को |

कयी दरिया हैं जो मेरी तरफ़दारी को आएंगे॥ 


हुदूदे ग़म कहा क्या अब भी बाकी है, अभी कुछ लोग |

हमारे बाद भी यानी ग़ज़ल कारी को आएंगे॥ 


मुझे बेबस करेंगे पहले वो मा'ज़ूर होने तक |

वो ही फिर लेके बैसाखी मदद-गारी को आएंगे॥ 


- अमन कुमार साव "हैफ़"


शब्दार्थ:- 

अज़ादारी- शोक मनाना / मदफ़न- क़ब्र / अदाकारी- नाटक करना / ग़म ख़्वारी- हमदर्दी / इलाज ए ग़म- ग़म का इलाज /

हुदूद ए ग़म- ग़म की सीमा / ग़ज़ल कारी - ग़ज़ल कहना या लिखना / मा'ज़ूर- विवश, मजबूर

अमन कुमार साव "हैफ़" की अन्य किताबें

Jai

Jai

बहुत बढिया जी

14 सितम्बर 2021

अमन कुमार साव "हैफ़"

अमन कुमार साव "हैफ़"

14 सितम्बर 2021

बहुत शुक्रिया आपका

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए