https://www.facebook.com/prasharmotionpictures गोपालगंज : आज तक यह परम्परा ज्यादातर देखने को मिली है कि राजनेता का बेटा राजनेता और अभिनेता का बेटा अभिनेता बन पर्दे पर दिखाई दिया है. लेकिन पहली बार गोपालगंज के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में जन्मे किसान के बेटा अंकु पराशर ने ग्रामीण परिवेश से जाकर बॉलीवुड की सरजमी पर अपनी पहचान बनाई. अंकु पराशर की पहली फिल्म ‘हॉरर नाईट’ शुक्रवार को रिलीज होगी. इसको लेकर जहां अभिनेता अंकु पराशर काफी उत्साहित है. वहीं गोपालगंज के होने के नाते जिले के दर्शक भी कम उत्साहित नहीं दिख रहे है.बता दें कि गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के गोपालपुर गांव के अजय सिंह के पुत्र अंकु सिंह पराशर प्राथमिक और माध्यमिक की शिक्षा गोपालगंज से प्राप्त करने के बाद पटना के जाकिर हुसैन संस्थान से बायोटेक की डिग्री ली. और उसके बाद माइक्रो बायोटेक के लिए जयपुर के नेशनल यूनिवर्सिटी से 2015 में मास्टर डिग्री लेने के क्रम में ही जयपुर के रविन्द्र मंच नामक एक थिएटर में काम करने के बाद सीधे बॉलीवुड पहुँच गए. बॉलीवुड में जब इन्होंने कदम रखा तो निर्माता/निर्देशक सूरज भारती की एक फिल्म ‘हॉरर नाईट’ में इन्हें पहली चांस में ही अभिनेता का किरदार मिला. लगभग 90 दिनों में बनकर तैयार हुई इस फिल्म की कथा डाकू और पुनर्जन्म पर आधारित हैं.इस फिल्म में अंकु जहां अभिनेता की भूमिका में दिख रहे हैं, वहीं वे अपने से 10 वर्ष बड़े का किरदार भी निभाया है और कई सीरियल में भी काम किया हैं इस फिल्म की अभिनेत्री तान्या शर्मा ने भी अपने जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया है. मुम्बई-पुणे हाईवे पर स्थित मुड़वार में 90 दिनों में लगातार बनी यह सिनेमा पूरी तरह भूत प्रेत पर आधारित है. वहीं इसमें कई डरावने दृश्य भी हैं. अभिनेता अंकु पराशर की नई फिल्में ‘गेम 50-50’ तथा ‘बेलगाम खोटे सिक्के ’ भी बहुत जल्द ही रिलीज होने के कगार पर है!
अजय सिंह की लेखनी से निकलते शब्द समाज की आईना हैं जो समाज और मानवता को नजदीक से दरसाते है ! शब्द और व्यंग छोटे ही हो लेकिन अशरदार होने चाहिए जो अपनी छाप छोड़े मनोरंजन और कवितायें शभी रसो से लबालब भरे हों!D