हा में नेता हूं
बरसाती मेंढक की तरह
चुनावी सीजन में ही
- जनता के बीच जाता हूं ।
हा मैं नेता हूं
जगह जगह गिरगिट
की तरह अपना रंग बदलते रहता हूं
अरे हां मै उसी का ही तो वंशज हूं ...।
हा मैं नेता हूं
चुनाव में बड़े बड़े वादे करता हूं
वोट के लिए गधे
को भी बाप कहता हूं
हा मैं नेता हूं
मैं चुनाव जीतते ही
ऐसे गुम हो जाता हूं
जैसे गधे के सर से सीग...
हा मैं नेता हूं
कार्यकर्ता ओ की याद
मुझे चुनावी जनसभा ओ में
दरिया उठाने और अपने विरोधियों
के मूंह बंद करवाने के लिए ही आति है।
हा मैं नेता हूं
वैसे मेरे बच्चे तो
विदेशों में पढ़ते हैं,
लग्जरी जिंदगी जीते है
पर देश के युवाओं से
में सेना के जवानों पर पत्थर
फिकवाता हूं जरूरत पड़ने पर
जेल भी में ही भिजवाता हूं
हा मैं नेता हूं
जनता की परेशानियों से
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है
नई बनाई सड़क सालो चले
या सात दिन मुझे इस से
कुछ नही लेना देना है
मुझे तो अपनी जेब भरना पता है।
हा मैं नेता
पोकेट मार से लेकर डकैती तक
मार पीट से लेकर खून खराबे तक
आपसी कलह से लेकर धार्मिक दंगल तक
एसे संगीन मामलों से मेरा इतिहास कलंकित है
फिर भी कानून व्यवस्था की बाते में ही करता हु।
अनंता पठाडे