आपने इंग्लिश सुना होगा,हिंदी सुना होगा परन्तु ये हिंगलिश किस चिड़िया का नाम है चलिए ये जानते है.हिंगलिश को इंडियन इंग्लिश भी कहते है ,आज कल की आम भाषा है जिसे हम मैसेज की भाषा,युवा भाषा भी कह सकते है. दरअसल यह भाषा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ का संगम है,जिसमे न तो पूरी तरह से हिंदी का प्रयोग होता है और न ही अंग्रेजी का.इसको ज्यादातर सोशल मीडिया में इस्तेमाल किआ जाता है.उदाहरण जैसे की " MY दिल बोले हड़िप्पा "," यादो का IDIOT BOX " , आदि
यह कह सकते है की ये ट्रेंडी भाषा है,जो आने वाले समय में और भी प्रयोग में आएगी . हिंगलिश भाषा का प्रयोग हिंदी भाषा की सरलता और उसकी शुद्धता के स्तर को कही बाहर का रास्ता न दिखा दे.यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वली पीढ़िया शुद्ध हिंदी और उसके मूल अर्थ को कैसे समझ पायेंगी,यह एक चिंता का विषय है.इस भाषा का एक अच्छा पहलु ये भी है की इसमें कोई रोक टोक,सीमा नहीं है जो भी इस भाषा को प्रयोग करना चाहता है वो कभी भी और कितने भी अंग्रेजी शब्दो को अथवा हिंदी शब्दो के साथ जोड़ कर कह सकता है .मै कहना चाहूंगी कि ये मन की भाषा है जो भी शब्द किसे के मन के विचारो को बेधड़क व्ययक्त कर सके ,जिसमे कोई सही गलत शब्द के दायरे न हो उसे मन की भाषा नहीं तोह और क्या कहेंगे.