shabd-logo

जानिए प्रेगनेंसी के बारे में 10बाते

3 अक्टूबर 2021

29 बार देखा गया 29

प्रेग्नेंट होना औरत के लिए एक सौभाग्य की बात होती है हर औरत अपने वैवाहिक जीवन में एक बार इस सुख का आनंद लेना चाहती है प्रेगनेंसी होने पर घर पर एक खुशनुमा माहौल हो जाता है पर कहीं बाहर औरत मां खुद भी नहीं जान पाती कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं है वैसे तो मार्केट में आजकल बहुत ही प्रेगनेंसी किट है परंतु आज भी कुछ औरतें इन सब किटको खरीदने के में शर्म आती है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी 10 बातें बताएंगे जिससे आप खुद जान पाएंगे कि आप घर पर ही प्रेग्नेंट है या नहीं है तो प्रेगनेंसी के कुछ ऐसे लक्षण जो इस बात को कंफर्म कर देते हैं कि आप प्रेग्नेंट है और आप आसानी से अपने प्रेगनेंसी को कंफर्म करते हैं,
परगनेंसी के 10 महत्वपूर्ण लक्षण


1/पीरियड्स का मिस हो जाना

2/उल्टी होना क्या उल्टी जैसा मन करना

3/बार-बार पेशाब का आना

4/बहुत ज्यादा थकान होना

5/breast में बदलाव आना

6/किसी भी कार्य को करते हुए सांस फूलना

7/कब्ज होना

8/कुछ भी खाने का मन ना करना

9/चिड़चिड़ापन होना

10/चक्कर आना

1/periods का मिस हो जाना-pregnancy रुक जानेे का लक्षण ही पीरियड्सस का मिस हो जाना होता है क्योंकि अगर प्रेगनेंसी रुक जातीी है तो पीरियड्स नहीं आते हैं क्योंकि ओवम नहीं बनता है और ओवम फर्टिलाइज हो जाता है और एक बच्चे का रूप ले लेता है जिसे zygote कहते हैं कभी कभी  ड्डिंंंं हल्की सी ब्लीडिंग भी होती है जो इस बात  कि सबूत होती है कि, zygote गर्भाशय के साथ अटैच होो गया

2/उल्टी होना या उल्टी जैसा मन होना -बहुत सी महिलाएं का प्रेगनेंसी में उल्टी जैसा मन होता है या उन्हें उल्टी आती है जिसे   जी मचलना कहा जाता है ऐसा इसलिए होता है कि प्रेगनेंसी में एचसीजी नामक हार्मोन की मात्रा pregnancy mein बाढ़ जाती है तो यह भी एक महत्वपूर्ण लक्षण है प्रेगनेंसी का


article-image


3/बार-बार पेशाब आना -प्रेगनेंसी में बार-बार पेशाब आना एक आम समस्याा है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि क्योंकि गर्भाशय बढ़ने लगता है और यह मूत्राशय के ऊपर आ जाताा है जिसकी वजह से मूत्राशय में मूत्र को स्टोर करने की क्षमता कम हो जाती है और जिससेेे बार-बार पेशाब आनेे लगता है

4/ बहुत ज्यादा थकान होना-pregnancy mein थकान होना यह बहुत आम समस्याा है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस समय  हमारे शरीर में बहुत से बदलाव हो रहे होते हैं  गर्भाशय का आकार बढ़ रहा होता है और हमारे शरीर में हार्मोन चेंज होते हैं इसलिए इस समय बहुत ज्यादा थकान होती हैं

ब्रेस्ट में बदलाव आना- हमारे शरीर में हारमोंस की वजह से बदलाव आ जाते हैं ब्रेस्ट भारी हो जाती हैं और कभी-कभी वहां पर खारिश का भी अनुभव होता है

6/सांस फूलना-प्रेगनेंसी में सांस फूलना एक आम समस्या है क्योंकि यह थकान की वजह से होताा है pregnancy mein  गर्भाशय का आकार बढ़ रहा होता है जिसकी वजह से सांस फूलने जैसी समस्या हो सकती है

7/कब्ज होना -इस समय शरीर मैं बहुत से बदलाव हो रहेेे होते हैं हारमोंस बदल रहे होते हैं जिसकी वजह  सेखानपान सही से पाचन नहीं होता और कब्ज जैसी समस्याया हो जाती हैं

8/कुछ भी खाने का मन ना करना-pregnancy mein जी मिचलाना जैसी समस्या होती है जिसके कारण भोजन पाचन नहीं होता और इसीलिए कई महिलाओं का कुछ भी खाना का मन नहीं करता उनके शरीर मेंं weekness  रहती हैं

9/चिड़चिड़ापन होना-जब प्रेगनेंसी में शरीर में बदलाव आने शुरू होते हैं तो हमारेेेे शरीर में हार्मोन बदल जातेे हैं जिससे हमारा मूड बदल जाता  है और कई बार चिड़चिड़ापन होनाा शुरू हो जाता है

10/चक्कर आना-शरीर में कमजोरी आ जाने से सही खानपान ना होने से शरीर में कमजोरी आ जाती है और जिसे चक्कर आने जैसी समस्याएं हो जाती हैं इस समय चक्कर आना आम बात होती है

Ritu की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए