हाल ही में पशु अधिकार समूह, PETA ने Louis Vuitton Moet Hennessey (LVMH) कंपनी में शेयर ख़रीदे, ताकि इस कंपनी द्वारा निर्मित बैग एवं जानवर की खाल से बने अन्य उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके |
फ्रेंच लक्जरी समूह में यह हिस्सेदारी PETA को शेयरधारक बैठकों में भाग लेने और अन्य शेयरधारकों के सामने बोर्ड से सवाल करने का अधिकार देगी |
हालाँकि अभी तक PETA द्वारा इस बात का ख़ुलासा नहीं किया गया है कि इन्होंने कंपनी में कितने शेयर हासिल किए हैं | लेकिन अधिकतर ऐसे दबाव बनाने वाले कदम कई समूहों द्वारा लिए जाते रहें हैं |
PETA के अनुसार,
“ LVMH कंपनी के उत्पादों के लिए वियतनाम से मगरमच्छ की खालों को मंगवाया जाता है, जिसके चलते कई बार जीवित मगरमच्छों को सिर्फ़ इन उद्देश्यों के लिए मारा जाता रहा है, PETA अब इस कंपनी की भागीदार बन, इन पर ऐसे उत्पादों को रोकने का दबाव बनाने संबंधी कार्य करेगी ”
इसपर LVMH पर्यावरण निदेशक, Sylvie Bernard ने कहा,
“2014 से ही हमनें किसी भी वियतनामी फ़र्म से मगरमच्छ की खाल को नहीं खरीदा है, और इसके साथ ही क्रूर विधि का उपयोग कर जानवरों को पीड़ा पहुँचाना, हमारे सिद्धांतों और नियमों के सख्त खिलाफ़ है ”
हम आपको बता दें की यह कंपनी चमड़े से बने उत्पादों के साथ ही, इत्र, सौंदर्य प्रसाधन, घड़ियों और आभूषणों का भी व्यापार करती है और PETA द्वारा हमेशा से ही कंपनी पर जानवरों के साथ क्रूरता का इल्जाम लगाया जाता रहा है |
अब देखना यह है कि यह क़दम PETA को इसकी रोकथाम के प्रति कितनी सहूलियत प्रदान कर पाएगा ?