हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते है, कभी इतनी खुशियाँ मिल जाती है की संभाले नहीं संभलती और कभी ग़मों के बदल छा जाते है की कभी नहीं हटते। लेकिन बोझिल जिंदगी को हल्का बनाने के लिए खुश रहने का तरीका सीखना आवश्यक है। घर और बहार के लोगो से मिलकर हम अपने मन को ऐसा बना लेते है की उनके सुख से हम दुखी हो जाते है और उनके दुःख से खुश हो जाते है। लेकिन अगर हम उनकी ख़ुशी को अपनी ख़ुशी और उनके गम को अपना गम बना लेते है तो हम हमेशा खुश और मजबूत बने रह सकते है।