shabd-logo

जीवन जीने के सूत्र

22 सितम्बर 2022

58 बार देखा गया 58

सुबह से मन को एकाग्र करने के लिए बहुत प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली, दोपहर होने को है इतना असंतोष और अशांत है मन की किसी काम को पूरा करने भी नहीं दे रहा. 

खुश रहो वास्तविक स्थिति में ये कहते हैं सब मनस्थिति तो बदल नहीं सकते क्या करूं चिंता सता रही है. खिड़की से बाहर देखा तो लगा जेसे कोई कह रहा हैं समय तो समय पर आयेगा इसलिए खुद को सम्हालना जरूरी है और आज जो भी है प्राकृतिक सौंदर्य वो कल नहीं रहेगा तो मन को सम्हालना मुश्किल नहीं तो फिर बस अपनी बात को ध्यान से समझो और तनाव को दूर करने के लिए खुश रहने के आधार को स्वीकार कर लो. 

Mithlesh की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए