shabd-logo

जीवन महान अवसर बन सकता है

17 सितम्बर 2022

20 बार देखा गया 20


article-image


जीवन महान अवसर बन सकता है आत्मिक शक्ति जागृति प्राप्त करें
जीवन महान अवसर बन सकता है
आत्मिक शक्ति जागृति प्राप्त करें !
हम सभी सार्थक जीवन उत्कर्ष की ओर अग्रसर हो आध्यात्मिक और पारमार्थिक गतिविधियाँ अपनाकर जीवन के आने वाले समय को सार्थक बनाकर कोरोनाकाल के सबक से अपने अंदर नए सिरे महत्वपूर्ण बदलाव लाने हेतु तत्पर हो अपने जीवन के उत्तरार्द्ध को सार्थक, उद्देश्यपूर्ण , गुणवत्ता युक्त एवम् अनमोल अवसर के रूप में बनाने में जुट जाएं।

शेष जीवन को सच्चे अर्थों में सफ़ल और सार्थक बनाया जा सकता हैं, मानों हमने नया जन्म लिया है। मनुष्य रूप में जिस प्रयोजन के लिए यह शरीर मिला है, अर्थात् मानव जन्म का जो परम लक्ष्य है वह अब तक पूर्वार्द्ध में प्रपंचवश मूर्छा घमंड, भोग तृष्णा के कारण पुरा नहीं हो  सका है।

मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के इस दौर में सकारात्मक सोच को अपनाएं। कोरोना महामारी की आपदा विपदा से सबक लेकर स्वयं और परिवार का महत्व, समाज के प्रति परोपकार एवम् राष्ट्र की निःस्वार्थ  सेवा हेतु समर्पित हो अपनी मनुष्यता की दिव्यता, महानता सिद्ध करें ।

*आत्मिक शक्ति से रोग प्रतिरोधक क्षमता इम्यूनिटी में वृद्धि करके जागृति प्राप्त करें

आत्मिक शक्ति से रोग प्रतिरोधक क्षमता इम्यूनिटी में वृद्धि करके कोविड संक्रमण ओमिक्रोन डेल्टा जैसे वायरस से बचाव संभव है।

बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता से ही हम बीमारी से बच सकते हैं। योग विद्या की मान्यता के अनुसार शरीर खुद एक बेहतर डॉक्टर है। आत्मबल रोग प्रतिरोधक क्षमता और स्वत: ठीक होने की क्षमता को विकसित करने के लिए योग महत्वपूर्ण साधन है।  

योग का अभ्यास शारीरिक मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक स्तर को विकसित करता है। इससे रक्त संचार, पाचन, पोषण, श्वसन से संबंधित क्रियाएं सुचारू रूप से चलने लगती हैं।इम्युनिटी बढ़ाते हैं योग के सभी आसन।

डा सुरेंद्र सिंह विरहे की अन्य किताबें

किताब पढ़िए