shabd-logo

जीवन परिचय

10 सितम्बर 2022

19 बार देखा गया 19
मेरा नाम प्रविंद्र कुमार है मैं झज्जर हरियाणा का रहने वाला हूं । मेरा जन्म रोहतक जिले के एक एक गांव में हुआ था जो कि अब झज्जर जिले का हिस्सा है ।बचपन बहुत अच्छे से गुजरा फिर किशोर अवस्था में आते ही अपना खानदानी काम(लकड़ी का काम) करना शुरू कर दिया। कहानियां पढ़ने और सुनने का शौक बचपन से रहा है।आज भी जब समय मिलता है तो कहानियां पढ़ता हूं। समय निकल कर कहानी भी लिखूंगा ।अभी अपना परिचय देना उचित समझा ।जय श्री श्याम जी ।🙏🏻🙏🏻

Parvinder Jangra की अन्य किताबें

किताब पढ़िए